उत्तराखण्ड
सम्मान: असिस्टेंट टीचर डॉ. विनीता खाती को शासन से मिला प्रशस्ति पत्र, बेहतर शिक्षा की शाबाशी
रानीखेत। राजकीय जूनियर हाई स्कूल गड़ी चौना रानीखेत में सहायक अध्यापिका डॉ. विनीता खाती को स्कूल में बेहतर शैक्षणिक माहौल के लिए शासन ने प्रशस्ति पत्र से सम्मान दिया है। विद्यालय में पढ़ाई के अलावा शानदार लाइब्रेरी, स्कूल की दीवारों में बेहतर चित्रण के माध्यम से शैक्षिक माहौल बनाने, क्राफ्ट वर्क को बढ़ावा देने के साथ ही डॉ. के तमाम प्रयासों को शासन से शानदार सराहना मिली है। रानीखेत में उपजिलाधिकारी ने शासन की ओर से उन्हें यह प्रशस्ति पत्र दिया।
डॉ. विनीता ने उच्च शिक्षा डीएसबी परिसर कुमाऊं विश्वविद्यालय से प्राप्त की है। कस्तूरी न्यूज़ से बातचीत में डॉक्टर वनिता का कहना था कि शासन की ओर से उन्हें मिला यह प्रशस्ति पत्र और बेहतर काम करने के लिए प्रोत्साहित करेगा। कहा कि बच्चों के साथ पठन-पाठन और उनके बीच समय गुजारना तथा उन्हें और आगे बढ़ाने की कोशिश करना अपने आप में जीवन का एक अलग अनुभव है. यही बात उन्हें कुछ करने के लिए प्रेरित करती है जिसमें वह सदा प्रयशरत रहती हैं। प्रशस्ति पत्र मिलने पर उन्होंने शासन का आभार जताया।