others
एक्सक्लूसिव वीडियो: चमोली में आए एवलांच में बचाव करते हुए बचाव दल के लोग, 42 श्रमिक लापता
चमोली- 28 फरवरी को उत्तराखंड के चमोली जिले के माणा गाँव के पास बद्रीनाथ धाम के नजदीक एक भीषण हिमस्खलन की घटना हुई। इस घटना में बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइज़ेशन (BRO) के 57 श्रमिक प्रभावित हुए। पुलिस महानिरीक्षक एवं एसडीआरएफ के अधिकारी रिधिम अग्रवाल के अनुसार, अब तक 15 श्रमिकों को सुरक्षित निकाला जा चुका है, जबकि 42 श्रमिक अभी भी लापता हैं।

 
											
																			 
		
		
	 
																						
											
											
										 
												



 
											 
									 
																							 
									 
																							 
									 
																							 
									 
																							 
						