अजब-गजब
अजब गजब: शख्स के वर्क फ्रॉम होम रहने से बीमार हो गई बिल्ली, डॉक्टर ने कहा-घर पर रहने से कैट के लिए छोटा पड़ गया घर
जानवरों की भी अलग ही लीला होती है. उस पर अगर मामला पालतू से जुड़ा है तो फिर क्या कहना. उनके नखरे तो सिर चढ़कर बोलने लग जाते हैं. नाराज़गी, चिढ़चिढ़ापन, जिद, शेखी, अटेंशन. यानि इतना सब कुछ झेलने पर मजबूर कर देते हैं कि समझ में ही नहीं आता कि मालिक कौन है और जानवर कौन.
25 साल के हैरी जॉन्स भी ऐसी मालिकों में से एक हैं जिनके लिए उनकी पालतू बिल्ली सबसे खास है. बिल्ली का रोना सुनकर हैरी बहुत बेचैन थे. लिहाज़ा वो उसे लेकर तुरंत पशु चिकित्सक के पास पहुंचे. पूरी जांच-पड़ताल के बाद डॉक्टर ने कैट मालिक को जो जवाब दिया वो हैरान करने वाला था. बिल्ली पूरी तरह ठीक थी उसे कोई बीमारी नहीं हुई ई बल्कि हैरी के वर्क फ्रॉम होम रहने से उसे घर में कम जगह मिलने से वो परेशान और नाराज़ थी.
मालिक के घर पर रहने से परेशान होने लगी बिल्ली
दरअसल जब तक हैरी ऑफिस आया-जाया करता था तो बिल्ली का घर पर एकछत्र राज हुआ करता था. पूरे घर में वो अपने हिसाब से उछलकूद और मस्ती किया करती थी. लेकिन जबसे वो सारा काम घर से करने लगा उसकी आज़ादी छिन गई. वो कमरा भी मस्ती के लिए कम हो गया जहां बैठकर हैरी काम करता है. यानि मालिक के पूरे दिन घर रहने से बिल्ली के लिए न केवल घर छोटा हो गया. बल्कि उसकी आजादी और रूटीन भी बदल गया था जिससे वो धीरे-धीरे बदलने लगी. उसका स्वभाव बदला उसमें चिढ़चिढ़ापन आ लगा.
पालतू जानवरों के हिसाब से घर में सीखना होगा एडजेस्टमेंट
एक दिन तो हद हो गई. हैरी काम में था तभी बिल्ली के रोने की आवाज़ आने लगी. वो दरवाजे को खरोंच रही थी. हैरी घबराकर उसे पशु डॉक्टर के पास लेकर गया जहां उसे पता चला कि बिल्ली क जासीर बीमारी उसका फुल डे घर पर रहना है. जब वो फिर से अपने ऑफिस जाने लगेगा तो उसकी सारी प्रॉब्लम खुद-ब-खुद ठीक हो जाएगी. पशु चिकित्सकों का कहना है कि परेशान होने पर बिल्लियों को सिस्टिटिस हो सकता है. ऐसे में मालिकों को घर पर ज्यादा वक्त रहने की स्थिति में थोड़ा छुपकर रहना सीखना होगा. ऐसे में बिल्लियां परेशान रहने लगती है. ये जानवरों में बेहद सामान्य होता है. और ये किसी भी तरह के बदलाव के साथ हो सकता है. घर में कोई नया सामान खरीदना, पार्टी में ढेर सारे मेहमानों का आना भी इसमें शामिल है.

