others
बागी हुए विपिन : मीना पाण्डेय ने हल्द्वानी ब्लॉक प्रमुख के लिए किया नामांकन
हल्द्वानी। हल्द्वानी ब्लॉक प्रमुख चुनाव के लिए आज नामांकन के दिन हल्द्वानी ब्लॉक प्रमुख पद के लिए भाजपा नेता विपिन पांडे की पत्नी मीना पांडे ने दावेदारी पेश करते हुए अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। भाजपा ने ब्लॉक प्रमुख पद के लिए मंजू गौड़ को अपना अधिकृत प्रत्याशी पहले ही घोषित कर दिया है। ऐसे में विपिन पांडे की पत्नी मीना पांडे द्वारा नामांकन दाखिल करने को उनके बगावती तेवरों से जोड़ते हुए देखा जा रहा है।
मीना पांडे बच्ची नगर से क्षेत्र पंचायत सदस्य चुनी गई हैं। भारतीय जनता पार्टी की ओर से मंजू गौड़ को ब्लॉक प्रमुख पद का प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद से ही विपिन पांडे लगातार फेसबुक पोस्ट पर बागी तेवर दिखा रहे थे। भाजपा द्वारा प्रत्याशी घोषित करने के बाद भी उन्होंने यह घोषणा कर दी थी कि उनकी पत्नी हल्द्वानी ब्लॉक से ब्लॉक प्रमुख पद की दावेदारी के लिए नामांकन पत्र दाखिल करेंगी। सोमवार को उन्होंने नामांकन पत्र दाखिल भी कर दिया है।

