अजब-गजब
दुर्लभ मामला: 21 दिन की बच्ची के पेट में मिले 8 भ्रूण, डॉक्टर हैरान, परिजनों के उड़े होश
रांची. झारखंड के रांची में अपने तरह का एक दुर्लभ मामले सामने आया है. यहां 21 दिन की एक बच्ची के पेट में एक प्राइवेट अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान आठ भ्रूण मिले. डॉक्टरों ने जब यह जानकारी परिजनों को दी उनके होश उड़ गए. ऑपरेशन करने वाले डॉ. मोहम्मद इमरान ने बताया कि भ्रूण का आकार तीन से पांच सेंटीमीटर तक है. सभी भ्रूण पेट में मौजूद एक ट्यूमर के अंदर मिले. बच्ची का जन्म 10 अक्टूबर को हुआ था तभी से उसके पेट में सूजन थी. डॉक्टरों ने जांच की तो बच्ची के पेट में गांठ मिली. उन्होंने बच्ची के परिजनों को तुरंत ऑपरेशन कराने की सलाह दी.
डॉक्टरों की सलाह पर बच्ची के परिजन 21 दिन बाद एक नवंबर को उसे अस्पताल लेकर पहुंचे. जांच में मासूम के पेट में ट्यूमर या सिस्ट जैसे पदार्थ का पता चला. ट्यूमर डायफ्राम के ठीक नीचे था. डॉक्टरों ने ट्यूमर को ऑपरेशन के जरिये निकालने का फैसला लिया. डॉक्टर तब हैरान रह गए जब उन्हें इस हिस्से में एक के बाद एक आठ भ्रूण मिले. ऑपरेशन के बाद बच्ची की हालत सामान्य है और एक हफ्ते में अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी.
रांची स्थित रानी चिल्ड्रन हॉस्पिटल के प्रमुख राजेश सिंह का कहना है कि ‘दुर्लभ मामला होने की वजह से हम इसे अंतरराष्ट्रीय जर्नल में पब्लिश करने की तैयारी कर रहे हैं.’
‘जर्नल ऑफ नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन’ के मुताबिक इस स्थिति को ‘फीटस इन फेटू’ (एफआईएफ) कहा जाता है. डॉ. इमरान के मुताबिक एफआईएफ के मामलों में कहीं भी पेट में आठ भ्रूण मिलने की बात अभी तक सामने नहीं आई थी. यह दुर्लभ स्थिति में 10 लाख बच्चों में से किसी एक को होती है.

