others
रामनगर दुर्घटना अपडेट: दो शिक्षकों की मौत, यहां देखिए मृतकों और घायलों के नाम….
रामनगर। रामनगर में बस दुर्घटना का बड़ा कारण सामने आया है। दरअसल धनगढ़ी नाले में भारी बारिश के चलते नाला उफान पर था और पुलिस में वाहनों को दोनों तरफ रोका हुआ था जिसमें मोटरसाइकिल सवार भी शामिल थे। इसी बीच रामनगर की तरफ से तेज रफ्तार रोडवेज की बस आई और उसने देखते ही देखते गाड़ियों को एक के बाद एक टक्कर मार दी। दुर्घटना में फिलहाल दो शिक्षकों की मौत का समाचार सामने आ रहा है।
भारी बारिश के कारण धनगढ़ी नाले मे अत्याधिक पानी आने के कारण गर्जिया पुलिसकर्मियो द्वारा वाहनो को धनगढ़ी नाले पर रोका हुआ था जिसमे कुछ मोटर साइकिले भी थी। तभी रामगनर की तरफ से एक बस सं0 UK 04 PA 0422 के चालक द्वारा नाले पर खड़ी 05 मो0साइकिल नं0 UK 04K 1846, HP24C1860, UK18H 9373, UK 04T 1590 तथा UK 04T 7031 को टक्कर मारकर दुर्घटना कर कुचल दिया।
घायलों के नाम
1.ललित पाण्डे पुत्र बालादत्त पाण्डे नि0 दुर्गापुरी विजय टैन्ट हाउस के पास रामनगर
मृतकों के नाम
1. विरेन्द्र शर्मा पुत्र देवीदत्त शर्मा नि0 मनिला बिहार चोरपानी रामनगर उम्र 42 वर्ष
2.सत्यप्रकाश पुत्र स्व0 श्यामलाल नि0 जसपुर उ0सि0नगर उम्र 45 वर्ष को चिकित्सको द्वारा मृत घोषित कर दिया है । तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्यवाही अमल मे लायी जाएगी ।

