धर्म-संस्कृति
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा: दिल्ली में भी आधे दिन का अवकाश, 22 जनवरी को दिल्ली के सरकारी कार्यालयों में अवकाश की घोषणा
- सीएम केजरीवाल के प्रस्ताव को उपराज्यपाल ने मंजूरी दी
नई दिल्ली : दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने 22 जनवरी को दिल्ली में आधे दिन की छुट्टी का ऐलान किया है. अयोध्या (Ayodhya) में 22 जनवरी को होने वाली राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा (Ram mandir Pran Pratishtha) के मद्देनजर छुट्टी की घोषणा की गई है. छुट्टी का प्रस्ताव मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की ओर से भेजा गया था, जिसे दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मंजूरी दे दी.
बता दें कि कई राज्य सरकारें इस दिन पहले ही अपने यहां छुट्टी का ऐलान कर चुकी हैं. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर 22 जनवरी को दिल्ली सरकार के सभी कार्यालयों, यूएलबी, स्वायत्त निकायों आदि में आधे दिन का अवकाश रहेगा.
- ये राज्य भी कर चुके हैं छुट्टी का ऐलान
इससे पहले कई राज्य सरकारों ने अपने-अपने राज्यों में छुट्टी का ऐलान किया है. इनमें महाराष्ट्र तथा केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ और पुडुचेरी ने 22 जनवरी को पूरे दिन का सरकारी अवकाश घोषित किया है, जबकि गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान, त्रिपुरा और हरियाणा में सोमवार को कार्यालय एवं संस्थान आधे दिन बंद रहेंगे.
- PM मोदी का कार्यक्रम भी आया सामने
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य यजमान होंगे. पीएम मोदी के अयोध्या में 22 जनवरी के कार्यक्रम की डिटेल भी सामने आ गई है. पीएम मोदी 22 जनवरी को दोपहर 12 बजकर 5 मिनट पर श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा और पूजा करेंगे. दोपहर एक बजे सार्वजनिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इसके बाद दोपहर सवा दो बजे कुबेर टीला पर शिव मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे.