उत्तराखण्ड
बारिश से फिर ठिठुरा चम्पावत
चम्पावत/लोहाघाट : बुधवार को जिले भर में मौसम का मिजाज बिगड़ गया। पर्वतीय इलाकों सहित मैदानी क्षेत्रों में दोपहर बाद कहीं बूंदाबांदी और कहीं झमाझम बारिश होने से कड़ाके की ठंड लौट आई। सुबह से ही आसमान बादलों से ढका था। दोपहर 12 बजे बाद जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण इलाकों में बूंदाबांदी शुरू हो गई। बनबसा में सुबह से ही तेज बारिश हुई। टनकपुर में भी 10 बजे बाद झमाझम बारिश हुई। बारिश से जिले के पर्वतीय क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड फिर से शुरू हो गई है। तापमान न्यूनतम दो और अधिकतम 10 डिग्री दर्ज किया गया। बारिश से कई नगर के बाराकोट टैक्सी स्टैंड के समीप सड़कों में बने गड्ढों में पानी भरने से वाहन चालकों को आवाजाही करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। ठंड के चलते लोग घरों में दुबके रहे। ======= चुनाव प्रचार में दिखा ठंड का असर
सुबह से ही आसमान में बादल छाने और दोपहर से बारिश शुरू होने के कारण बुधवार को प्रत्याशियों का चुनाव प्रचार भी फीका रहा। हालांकि जाड़े के बाद भी प्रत्याशियों के समर्थक एवं पार्टी कार्यकर्ता घरों से बाहर निकले, लेकिन हाड़ कंपा देने वाली ठंड ने उनका हौसला पस्त कर दिया। ======= चम्पावत की चार आंतरिक सड़कें अभी भी बंद
चम्पावत : चार फरवरी को हुए हिमपात के कारण बंद पड़ी अधिकांश आंतरिक सड़कों को खोल दिया गया है, लेकिन चार सड़कें अभी भी बंद हैं। आपदा नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार बगोटी-डुंगरालेटी, डुंगराबोरा-चक सिलकोट, किमतोली-खतेड़ा और मडलक-सेलपेड़ू सड़क बुधवार को भी नहीं खोली जा सकी। जबकि 18 सड़कों को आवागमन के लिए सुचारू कर दिया गया है।साभार न्यू मीडिया