Weather
हल्द्वानी में तेज़ आंधी के साथ झमाझम बारिश, बत्ती गुल
Published on
हल्द्वानी में अभी अभी भयंकर आंधी तूफान के साथ झमाझम बारिश हो गई। आज दिन में कई दफा मौसम तो बारिश का बना लेकिन पानी नही बरसा। देर शाम मौसम अचानक बिगड़ा और करीब दस बजे आंधी तूफान का एक तेज़ झोंका आया। जिसके बाद खूब तेज़ बारिश हुई। शहर में बिजली गुल हो गई है। बारिश ने दिनभर की उमस भरी गर्मी से राहत दी।





