others
रक्षक प्रहलाद: युवाओं के शत्रु “नशा राक्षस” का नृसिंह बन वध करो…हर तरफ चर्चा में पुलिस कप्तान, वीडियो भी देखें
हल्द्वानी। पुलिस कप्तान की अधिकारियों के साथ इस बैठक में बेहद सख़्ती, बेहद मार्मिकता, बेहद कटु मगर सत्य वचन ( जैसा कि सत्य हमेशा ही कटु होता है ) और मानवता को साक्षी मान इंसानियत को झकझोर देने वाली बातें थीं। हमारे धार्मिक ग्रंथो में एक दृष्टांत यह है कि हिरण्याकश्यप से भक्त प्रहलाद की रक्षा करने के लिए भगवान नरसिंह प्रकट हुए थे। उन्होंने हिरण्याकश्यप का वध कर भक्त प्रहलाद की रक्षा की थी। इस पूरी कहानी के केंद्र में भी प्रहलाद ही हैं और उनकी भूमिका है नशा रूपी राक्षस को उखाड़ फेंकने की। इसमें वह अपने मातहतों से यह बात कहते हुए नजर आ रहे हैं… आप लोगों की आत्मा मर चुकी होगी मगर मेरी नहीं। पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों से उनका कहना था कि नशा रूपी राक्षस के खात्मे के लिए वह नरसिंह बनें। कप्तान की यह बात अपनी टीम के जिम्मेदार सदस्यों को झकझोरने के लिए काफी थी।
बता दें नैनीताल जिले के पुलिस कप्तान प्रहलाद सिंह मीणा के कड़े एक्शन के बाद ही पूरे जिले में ड्रग्स के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है मगर यह उतना संतोषजनक नहीं है जितना कि कप्तान चाहते हैं। फिर जिस अंदाज में उन्होंने अधिकारियों की मीटिंग ली और वीडियो सामने आया तो देखते ही देखते यह नगर निगम के चुनाव की इस सर गर्मी के बीच भी सैकड़ो लोगों के फेसबुक पन्ने का स्टेटस पेज बन गया। पुलिस कप्तान के इस अंदाज की हर जगह सराहना हुई और लोगों ने यह लिखा कि नशे के दलदल में जा रही युवा पीढ़ी की बर्बादी समाज के लिए बहुत चिंता का विषय है और इसे पुलिस कप्तान ने अपनी बातों में बहुत गंभीरता से सामने रखा।
पुलिस कप्तान का यह वीडियो अब भी चर्चा में है और तमाम लोग इसे देखकर तमाम तरह की सकारात्मक प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। बहरहाल भक्त प्रहलाद की कहानी से प्रेरित होकर हमने इस वाकए को उसी संदर्भ में यहां जोड़ा है। फर्क इतना था कि यहां रक्षा नरसिंघ नहीं बल्कि नशा रूपी राक्षस से रक्षा करने के लिए प्रहलाद खुद सामने हैं। अब तक अगर आपने यह वीडियो नहीं देखा है तो यहां देखें या शानदार वीडियो….