उत्तराखण्ड
निजी भूमि पर पेड़ कटाने की अनुमति के प्रस्ताव को मंजूरी!! कैबिनेट बैठक में तमाम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर
इस लोकसभा चुनाव से पहले धामी कैबिनेट की यह बैठक अपने आप में कई मायनों में महत्वपूर्ण है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस कैबिनेट की बैठक में प्रदेश से संबंधित तमाम बिंदुओं पर धामी सरकार फैसला ले सकती है। इनमें सबसे महत्वपूर्ण प्रस्ताव है निजी जमीन पर पेड़ काटने की अनुमति का मिलना। उत्तराखंड के लिहाज से यह बात बहुत महत्वपूर्ण साबित होने जा रही है जिसमें धार्मिक कैबिनेट में इस प्रस्ताव पर मुहर लगने की पूरी संभावना है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में सोमवार को मंत्रिमंडल की बैठक होगी, जिसमें लोकसभा चुनाव से पहले कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है। सचिवालय स्थित विश्वकर्मा भवन के सभागार में सुबह 11 बजे से कैबिनेट बैठक शुरू होगी, जिसमें कई विभागों से संबंधित प्रस्ताव पर चर्चा की जाएगी।
कैबिनेट में प्रदेश की पहली सेवा क्षेत्र नीति के साथ ही बेसिक शिक्षकों की सेवा नियमावली में संशोधन और निजी भूमि पर पेड़ कटाने की अनुमति के प्रस्ताव को मंजूरी मिलने की संभावना है। इसके अलावा विभागों की सेवा नियमावली और शिक्षा, स्वास्थ्य, शहरी विकास, आवास, पर्यटन, कृषि से संबंधित प्रस्ताव चर्चा हो सकती है।