others
जमीन दिलाने के नाम पर प्रॉपर्टी डीलर ने हड़प लिए एक करोड़ रुपये, अब दे रहे धमकी
देहरादून। जीएमएस रोड के रहने वाले चंद्रशेखर लटवाल से दो लोगों ने जमीन दिलाने के नाम पर एक करोड़ रुपये हड़प लिए। धोखाधड़ी के आरोप में पुलिस ने जमीन के मालिकों चंद्रबनी के रहने वाले दीपक शर्मा और राकेश मिश्रा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
एसओ राजपुर शैंकी कुमार ने बताया कि चंद्रशेखर लटवाल एक भूमि की तलाश में थे। इसके लिए उन्होंने प्रॉपर्टी डीलर विरेंद्र सिंह से मुलाकात की। विरेंद्र सिंह ने उन्हें दीपक शर्मा से मिलवाया, जो अपनी जमीन बेचना चाहते थे। शर्मा ने खुद को उत्तराखंड शासन में अधिकारी बताया था। उसने अपने साझेदार राकेश मिश्रा से लटवाल की मुलाकात कराई। शर्मा और मिश्रा ने 21 नवंबर 2023 को चालंग स्थित एक जमीन का अनुबंध लटवाल के साथ किया। इसके लिए उनसे एक करोड़ रुपये एडवांस ले लिए गए।
दोनों पक्षों में तय हुआ कि रजिस्ट्री छह महीने के बाद हो जाएगी। लेकिन, तब से दोनों लोग टाल-मटोल कर रहे हैं। लटवाल का आरोप है कि अब दीपक शर्मा और राकेश मिश्रा उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

