उत्तराखण्ड
राष्ट्रपति व न्यायाधीश की फोटो लगाकर ठगी का प्रयास करने वाला गिरफ्तार, आरोपित के खिलाफ दिल्ली में दर्ज हैं 21 मुकदमे
देहरादून: राष्ट्रपति व सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश की फोटो वाट्सएप पर लगाकर ठगी का प्रयास करने वाले आरोपित को शहर कोतवाली पुलिस व एसटीएफ की टीम ने नोएडा से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित की पहचान मनोज कुमार निवासी नोएडा के रूप में हुई है। आरोपित के खिलाफ दिल्ली में 21 मुकदमे हैं। इसके अलावा उत्तर प्रदेश में भी मुकदमे दर्ज हैं।
करोड़ों रुपये के टैक्स चोरी के मामले जेल जा चुका है आरोपित
आरोपित करोड़ों रुपये के टैक्स चोरी के मामले जेल भी जा चुका है। देहरादून में भी आरोपित ने शासन के अधिकारियों को फोन कर ठगी करने का प्रयास किया, जिसके बाद मामला पुलिस के संज्ञान में आया। आरोपित के खिलाफ पुलिस ने शनिवार को मुकदमा दर्ज किया था। आरोपित से पुलिस पूछताछ कर रही है।
ब्राह्मणवाला में एक ही रात में तीन दुकानें के टूटे ताले
हरिद्वार बाईपास स्थित ब्राह्मणवाला में चोरों ने एक ही रात में तीन दुकानों के ताले तोड़कर लाखों रुपये का सामान चोरी कर लिया। दुकानदारों की तहरीर पर पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। शिकायतकर्ता मोहम्मद इनाम ने बताया कि उनकी ब्राह्मणवाला में गुलाब कार बाजार नाम से दुकान है।
दुकान के ताले तोड़कर सामान व नकदी पर साफ कर दिया हाथ
आठ जुलाई की रात को अज्ञात व्यक्ति ने दुकान के ताले तोड़कर सामान चोरी कर लिया। इसी तरह दिलशाद मलिक ने बताया कि उनकी मलिक फर्नीचर नाम से दुकान है। आठ जुलाई की रात को अज्ञात व्यक्ति ने दुकान के ताले तोड़कर सामान व नकदी पर हाथ साफ कर दिया। वहीं टाइल्स की दुकान चलाने वाले सैफुल्ला ने बताया कि उनकी दुकान से चोर कुछ सामान चोरी करके ले गए हैं। इंस्पेक्टर पटेलनगर रविंदर यादव ने बताया कि चोरों की तलाश की जा रही है।

