others
दाे दाेस्त एक जैसा हश्र, इमरान खान ने पीएम की कुर्सी गंवाई; सिद्धू काे कांग्रेस ने किनारे लगाया
Imran Khan-Navjot Sidhu: क्रिकेट की पिच में दुश्मनी और राजनीति में दाेस्त बने इमरान खान और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजाेत सिंह सिद्धू के लिए 9 फरवरी 2022 अनलक्की साबित हुआ। पाकिस्तान में पिछले कई दिनों से जारी सियासी उठापटक के बीच आखिरकार इमरान खान अपनी कुर्सी नहीं बचा पाए। अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 174 वोट पड़े, जबकि इसके विरोध में एक भी वोट नहीं पड़ा।
पाकिस्तान में एक बार फिर से एक पीएम अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाए। वहीं नवजाेत सिंह सिद्धू की जगह हाईकमान ने राजा वड़िंग काे नया कांग्रेस प्रधान नियुक्त कर दिया। सिद्धू ने पंजाब विधानसभा में हुई करारी हार के बाद इस्तीफा दे दिया था। सिद्धू फिर से अध्यक्ष पद के लिए लाबिंग भी कर रहे थे, लेकिन वह इसमें कामयाब नहीं हुए।
सिद्धू ने खुले मंच से इमरान काे बताया था दाेस्त
बीते कुछ वक्त में ऐसे कई मौके आए हैं, जब कांग्रेस नेता और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने खुले मंच पर इमरान खान की तारीफ की और उन्हें अपना करीबी दाेस्त बताया। नवजोत सिंह सिद्धू ने पाकिस्तान के खिलाफ उन्हीं की धरती पर चार टेस्ट मैच खेले हैं, इनमें उनके नाम तीन अर्धशतक दर्ज हैं। कुल सात पारियों में इमरान खान ने दाे बार नवजाेत सिंह सिद्धू काे आउट किया जबकि एक बार कैच भी लपका। क्रिकेट के मैदान पर चली ये दुश्मनी जब राजनीति की पिच पर आई, तो दोस्ती में बदल गई। भारत-पाक में कई बार तनाव के बावजूद दाेस्ती में काेई फर्क नहीं पड़ा। इमरान खान पर लगातार सेना के इशाराें पर काम करने का आराेप लगा था।
कांग्रेस की करारी हार के बाद दिया था इस्तीफा
पंजाब विधानसभा चुनाव के बाद नवजाेत सिद्धू सहित 5 राज्याें के अध्यक्षाें से हाईकमान ने इस्तीफा मांग लिया था। पिछले एक महीने से इस पर रस्साकस्सी का दाैर जारी था। कुछ दिन पहले चंडीगढ़ में महंगाई के खिलाफ धरने में सिद्धू की अन्य नेताओं के साथ झड़प से भी हाईकमान नाराज था। इसके चलते ही उसे फिर से प्रधान नहीं बनाया गया। नवजोत सिंह सिद्धू की किस्मत भी ऐसी रही कि वह जिस ‘लाफ्टर चैलेंज’ शो में जज थे, उसी में कंटेस्टेंट बने भगवंत मान राजनीतिक पिच पर गुरु पर भारी पड़ गए और सीएम बन गए।

