धर्म-संस्कृति
सतराली श्री शतचंडी के भव्य आयोजन को लेकर तैयारियां शुरू, दिव्य होगा स्वरूप
ताकुला, अल्मोड़ा। सतराली के श्री गणनाथ मंदिर में आयोजित होने वाले श्री शतचंडी महायज्ञ की तैयारिया शुरू हो गई हैं। 30 जुलाई से 3 अगस्त तक आयोजित होने वाले इस भव्य महायज्ञ को लेकर शतचंडी कमेटी की बैठक में इसकी रूपरेखा पूरी कर ली गई है।
सतनाली शतचंडी कमेटी के अध्यक्ष वह लोहना के ग्राम प्रधान राजेश लोहनी राजू ने बताया के 30 जुलाई से शतचंडी महायज्ञ शुरू होगा और 3 अगस्त को शतचंडी का पारायण होगा। इस बार शतचंडी में यजमान कांडे गांव के उमेश चंद्र कांडपाल उमा शास्त्री, कांडे होंगे। सात गांवों के शतचंडी महायज्ञ के दौरान बड़ी संख्या में प्रवासी भी यहां पहुंचते हैं। अध्यक्ष श्री लोहनी ने बताया कि महायज्ञ की तैयारियां जोरों पर है। उन्होंने सभी से भव्य आयोजन में सहयोग की अपील भी की है।


