others
छा गई बिटिया: बागेश्वर के सोमाटी गांव की प्रेमा को 1.20 करोड़ में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु ने किया अपनी टीम में शामिल, पहाड़ में जश्न का माहौल
2025:उत्तराखंड की बेटियां महिला क्रिकेट में अपनी पहचान बना रही हैं। महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के मिनी ऑक्शन में प्रदेश की तीन बेटियों का चयन हुआ, जबकि अनुभवी क्रिकेटर एकता बिष्ट को उनकी फ्रेंचाइजी ने रिटेन किया। यह उपलब्धियां दर्शाती हैं कि उत्तराखंड में महिला क्रिकेट को भी अब पहचान और अवसर मिलने लगे हैं। महिला क्रिकेट में उत्तराखंड की यह उपलब्धियां प्रदेश की बेटियों के लिए प्रेरणा बनेंगी। यूपीएल और डब्ल्यूपीएल जैसे मंचों ने खिलाड़ियों को अपनी क्षमता दिखाने का बड़ा मौका दिया है। यह साफ संकेत है कि उत्तराखंड की प्रतिभाएं राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी छाप छोड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
बागेश्वर के सोमाटी गांव की प्रेमा रावत को रॉयल चैलेंजर बंगलूरू ने उनकी बेस प्राइज ₹10 लाख से 12 गुना अधिक कीमत पर अपनी टीम में शामिल किया। प्रेमा की यह उपलब्धि उनके कठिन परिश्रम और लगन का नतीजा है, जो उनके गांव और प्रदेश के लिए गर्व की बात है।
उत्तराखंड के बागेश्वर जिले की प्रेमा रावत ने महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के ऑक्शन में नया इतिहास रच दिया है। प्रेमा को रॉयल चैलेंजर बंगलूरू (आरसीबी) ने 1.20 करोड़ रुपये की भारी भरकम कीमत पर अपनी टीम में शामिल किया। ऑलराउंडर प्रेमा की बेस प्राइस केवल ₹10 लाख थी, लेकिन उनके बेहतरीन प्रदर्शन और प्रतिभा के चलते उनकी कीमत 12 गुना बढ़ गई।प्रेमा का यह चयन न केवल उनकी व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि उत्तराखंड के लिए भी गर्व का पल है। सोमाटी गांव से निकलकर प्रेमा ने अपनी मेहनत और लगन के दम पर क्रिकेट की दुनिया में बड़ा मुकाम हासिल किया है।
उनका यह सफर प्रदेश की अन्य बेटियों के लिए प्रेरणा है, जो खेल में अपना करियर बनाना चाहती हैं। प्रेमा रावत का 1.20 करोड़ रुपये में चुना जाना उत्तराखंड के खेल इतिहास में एक मील का पत्थर साबित हुआ है। यह दिखाता है कि प्रदेश की महिला क्रिकेटर भी अब बड़े मंच पर अपनी जगह बना रही हैं।