राजनीति
बिहार की राजनीति: तेजस्वी ने छुए नीतीश के पैर, लिया आशीर्वाद, राबड़ी ने कहा नीतीश को सब माफ
पटना। बिहार में जदयू और भाजपा के बीच दरार के बाद नीतीश कुमार ने आरजेडी के साथ मिलकर नई सरकार बना ली है। 10 अगस्त को नीतीश कुमार ने आठवीं बार सीएम पद की शपथ ली। वहीं तेजस्वी यादव ने भी दूसरी बार बिहार के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। इस मौके पर जब बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी से नीतीश कुमार से जुड़ा सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि पुराना सब माफ है। राबड़ी देवी ने बिहार में महागठबंधन की नई सरकार को बधाई दी और कहा कि ये देश और बिहार के लिए यह अच्छा है। वहीं उनसे जब 2017 में नीतीश कुमार के आरजेडी से अलग जाकर भाजपा के साथ सरकार बनाने पर सवाल हुआ तो राबड़ी देवी ने कहा- सब माफ है…सब माफ है।
10 अगस्त को तेजस्वी यादव ने दूसरी बार बिहार के उपमुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। शपथ लेने के बाद उन्होंने नीतीश कुमार के पास जाकर उनके पैर छुए। इस दौरान नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव को गले लगाया। साथ में दोनों ने मंच से एकसाथ तस्वीरें भी खिंचवाई। इसके बाद सामने बैठे अपने सहयोगी दलों के नेताओं का हाथ उठाकर अभिवादन किया।




