others
हल्द्वानी: उप्र पुलिस की आदर्श नगर में दबिश, ठगी का आरोपी न मिलने पर उसके भाई को उठा ले गई पुलिस
हल्द्वानी। यूपी के पीलीभीत जिले की पुलिस ने पूरनपुर कोतवाली में दर्ज मुकदमे के आरोपी गुरप्रीत की तलाश में मंगलवार की रात मुखानी थाना क्षेत्र के आदर्शनगर में दबिश दी। वह तो नहीं मिला, पुलिस उसके भाई को ही गुरप्रीत मानकर अपने साथ ले गई। परिवार के लोग दुहाई देते रहे लेकिन पुलिस ने एक नहीं सुनी। पता चला है कि गुरप्रीत तो काफी समय से घर छोड़कर भागा हुआ है।
मुखानी थानाध्यक्ष को फोन पर सूचना देने के बाद पीलीभीत जनपद की पुलिस ने फोर्स मांगी। फोर्स अभी मिली भी नहीं थी कि यूपी पुलिस ने सीधे आदर्शनगर में पहुंचकर दबिश दे दी। एक घर के अंदर घुसी पुलिस छानबीन के साथ आरोपी की तलाश में लग गई। पुलिस को आदर्शनगर के गुरप्रीत की तलाश थी, जिस पर पूरनपुर में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज है। वह घर पर नहीं मिला। यहां गुरप्रीत का भाई गुरमीत मिल गया। पुलिस ने उसे ही गुरप्रीत समझा। परिवार के लोग बताते रहे कि वह गुरप्रीत नहीं है, लेकिन पुलिस ने नहीं सुनी। आधार कार्ड तक दिखाया, मगर उसे पीटते हुए पुलिस ने आनन फानन वाहन में ठूंसा और साथ लेकर चली गई।
थाना प्रभारी मुखानी विजय सिंह मेहता ने बताया कि किसी आरोपी की तलाश में यूपी के पीलीभीत से पुलिस आई थी। उन्होंने फोर्स मांगी थी, जो मुहैया करा दी थी। सीओ पूरनपुर विशाल चौधरी ने बताया कि वह महाकुंभ की डयूटी में प्रयागराज में हैं, उन्हें घटना की जानकारी नहीं है पूरनपुर कोतवाल ने भी घटना से अनभिज्ञता जताई है।
गुरमीत का भाई बोला, जिस पर एफआईआर उसे नहीं निर्दोष को ले गई पुलिसगुरमीत के भाई जसप्रीत सिंह चौहान ने यूपी के सीएम को ऑनलाइन शिकायती भेजी है। कहा कि गुरमीत को पीलीभीत की पुलिस हल्द्वानी में दबिश देकर अपने साथ लेकर चली गई। उसे गाली भी दी और धक्का मारकर जबरिया अपनी गाड़ी में बैठाया। घटना का वीडियो भी उन्होंने बनाया है। जसप्रीत ने मुख्यमंत्री के साथ ही उत्तराखंड के मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष को भी शिकायती पत्र भेजा है। जसप्रीत के अधिवक्ता सत्यपाल सिंह ने बताया कि इस प्रकरण को न्यायालय में ले जाया जाएगा।
यह था मामला
पीलीभीत के पूरनपुर कोतवाली में अमृतपाल सिंह निवासी ग्राम मुजफ्फरनगर ने 10 फरवरी को एक प्राथमिकी दर्ज कराई। इसमें सिद्धांत सिंह भुल्लर उर्फ संदीप सिंह भुल्लर निवासी देवपुर पोखमरिया, दौलतपुर, गौलापार हल्द्वानी और गुरप्रीत सिंह चौहान निवासी कैनाल रोड, मुखानी हल्द्वानी नामजद थे। मामला फर्जी तरीके से वीजा के नाम पर 22.22 लाख रुपये हड़पने का था। इन पर आरोप था कि नवंबर 2023 में वे अमृतपाल से मिले, उन दोनों ने खुद का वीजा सेंटर चलाने की बात बताई। उस समय वीजा बनवाने के लिए लवप्रीत सिंह, जगराज सिंह, गुरजिंदर सिंह, हर्शदीप सिंह, आकाशदीप सिंह मौजूद थे। यहां से 15 लाख नकद और 7.22 लाख ऑनलाइन लेकर दोनों आरोपी चले गए। वीजा दिया, लेकिन वे फर्जी थे। पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी थी।कुछ दिन पहले उत्तराखंड की पुलिस ने बरेली में दी थी दबिशकुछ दिन पहले नशे का धंधा करने वालों के खिलाफ उत्तराखंड के यूएस नगर जिले की पुलिस ने बरेली जनपद के फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र में दबिश दी थी। इस दबिश पर खूब हो हल्ला भी मचा था। अब बरेली जोन के पीलीभीत जिले की पुलिस ने उत्तराखंड में यह दबिश दी। दबी जुवान यह भी चर्चा है कि कहीं यह एक दूसरे पर पलटवार तो नहीं है।

