क्राइम
पुलिस ने अवैध शराब से भरा केंटर पकड़ा, अंग्रेजी शराब की 484 पेटी बरामद, आरोपी चालक गिरफ्तार
पानीपत. समालखा पुलिस के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है. पुलिस ने अवैध शराब से भरा केंटर पकड़ा है, जिसमें से अंग्रेजी शराब की 484 पेटी बरामद की गई है. आरोपी केंटर चालक और परिचालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ में खुलासा हुआ है कि उक्त शराब चंडीगढ़ से रांची में तस्करी के लिए ले जाई जा रही थी. बरामद शराब की कीमत करीब 18 लाख रुपए बताई जा रही है. थाना समालखा प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र ने बताया पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के निर्देशानुसार अवैध शराब व मादक पदार्थ तस्करी की वारदातों पर अंकुश लगा है. आरोपियों की धरपकड़ के लिए जिला पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया हुआ है.
ऐसे पुलिस के हाथ लगी कामयाबी
शनिवार देर रात थाना समालखा पुलिस की एक टीम गश्त के दौरान जीटी रोड पर मनाना मोड़ के पास मौजूद थी. टीम को गुप्त सूचना मिली करनाल की और से एक बंद बॉडी का केंटर नंबर MH-14JL 8565 चंडीगढ़ से दिल्ली की तरफ जाएगा. केंटर में अवैध शराब भरी हुई है. पुलिस टीम ने सूचना को पुख्ता मानकर तुरंत जीटी रोड पर लजीज होटल के सामने नाकाबंदी कर वाहनों की गहनता से जांच शुरू कर दी. कुछ देर पश्चात उक्त नंबर का केंटर करनाल की तरफ से तेज रफ्तार से आता दिखाई दिया.
पुलिस टीम ने केंटर चालक को रोकने का ईशारा किया तो चालक ने केंटर पुलिस टीम की और मोड़ दिया. आरोपी चालक व परिचालक केंटर के रुकते ही छोड़कर भागने का प्रयास करने लगे तो टीम ने तत्परता से कार्रवाई की. आरोपी चालक व परिचालक को मौके पर ही काबू कर प्रारंम्भिक पूछताछ की तो आरोपी चालक ने अपनी पहचान आकाश पुत्र कुलदीप निवासी संजैरवास चरखी दादरी व आरोपी परिचालक ने जगत पुत्र रमेश निवासी कसुमभी भिवानी के रूप में बताई जा रही है.
484 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई
केंटर में लोड सामान बारे पूछताछ की तो केंटर चालक व परिचालक ने सामान बारे दवाइयों की दो अलग-अलग बिल्टी पेश की. पुलिस टीम ने शक के आधार पर केंटर में लोड सामान की जांच की तो भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की पेटियां मिली. पुलिस टीम ने एक्साइज विभाग के अधिकारीयों को सूचना देकर मौके पर आने बारे आग्रह किया. एक्साइज इंस्पेक्टर गौरव कुमार के पहुंचने पर बरामद शराब को केंटर से नीचे उतरवाकर गिनती की गई तो 484 पेटी अंग्रेजी शराब पाई गई.
इंस्पेक्टर नरेंद्र ने बताया बरामद अवैध शराब व केंटर को कब्जा पुलिस मे लेकर गिरफ्तार आरोपी आकाश व जगत के खिलाफ थाना समालखा में भा.द.स की धारा 279,336,420,467,468,471 व एक्साईज एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों से गहनता से पूछताछ की तो खुलासा हुआ कि आरोपी उक्त शराब को चंडीगढ से केंटर में लोड कर तस्करी के लिए रांची लेकर जा रहे थे. पूछताछ में आरोपियों ने बताया चंडीगढ में अनिल नाम के युवक ने केंटर लोड करवा उनको दिया था. शराब तस्करी में संलिप्त आरोपियों के ठीकानों का पता लगा काबू करने व गहनता से पूछताछ करने के लिए पुलिस टीम ने गिरफ्तार आरोपी आकाश व जगत को आज माननीय न्यायालय मे पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है.

