others
चलती बस में सिलसिलेवार चोरियों का पर्दाफाश, पुलिस ने तीन शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, चोरी के जेवरात बरामद
हल्द्वानी। नैनीताल पुलिस ने चलती बसों में यात्रियों के बैग काटकर सोने-चांदी के जेवरात चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। विशेष अभियान के तहत तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी के जेवरात बरामद किए गए। मामले में चार आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
मामला तब प्रकाश में आया जब महिला कांस्टेबल सोनिया ने कोतवाली हल्द्वानी में शिकायत दर्ज कराई कि रोडवेज बस में यात्रा करते समय अज्ञात चोरों ने उनके ट्रॉली बैग से सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर लिए।घटना के बाद एसएसपी नैनीताल ने मामले को गंभीरता से लिया और एक टीम गठित की। पुलिस ने सटीक कार्रवाई करते हुए पहले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा और अब तीन और आरोपियों को दबोच लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में सईद खान, इसरत अली उर्फ बड्डा और यामीन उर्फ भुल्लड़ शामिल हैं। ये सभी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के रहने वाले हैं।