others
कृपया ध्यान दें: कल से रात को अल्मोड़ा मार्ग फिर बंद, रात में वाहनों की आवाजाही पर इस दिन तक रहेगी रोक
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग में क्वारब से अब वाहनों की आवाज़ाही 27 दिसंबर से रात्रि में पूर्ण रूप से बंद कर दी गई है। यातायात पर यह प्रतिबंध 16 जनवरी तक लागू रहेगा। इस समय अवधि में रात्रि 9:00 बजे से सुबह 6:00 तक इस मार्ग पर हल्के और भारी वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद रहेगी। बता दें कि यहां पर करीब 30 मीटर के क्षेत्र में सड़क लगातार धस रही है। इस वक्त जो हालात है उसे ऐसा लग रहा है कि सड़क किसी भी समय नीचे नदी की तरफ समा सकती है। दूसरी ओर सड़क के ऊपरी पहाड़ी से भी लगातार बोलेरो का गिरना जारी है। विभाग का कहना है की रात्रि में यहां जेसीबी से कार्य भी नहीं किया जा सकता है। इसलिए यातायात पर पूर्ण प्रतिबंध ही एकमात्र विकल्प रह गया है।
वैकल्पिक यातायात की स्थिति में अब अल्मोड़ा आने वाले वाहनों को वाया रानीखेत होकर जाना पड़ेगा। दूसरा विकल्प खुटानी से लमगड़ा मार्ग में पहाड़ पानी होते हुए है।