उत्तराखण्ड
कबूतरबाजी: जमीन पर पैर रखते ही खिसकी पैरों तले जमीन, ऑस्ट्रेलिया बोल अजरबैजान भेजा, 34 दिन कमरे में कैद, 15 लाख भी ठग लिए युवक से, 5 के खिलाफ मुकदमा
सितारगंज। ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर कबूतरबाजों ने युवक को बेहतरीन सपने दिखाए, 15 लाख रुपए भी उससे इस एवज में ले लिए। युवक को आखिरकार जहाज में भी बिठा दिया गया, मगर जब वह जहाज से उतरा तो पता लगा कि यह जगह ऑस्ट्रेलिया नहीं बल्कि अज़रबैजान है। मामला ऐसा था की जमीन पर पैर रखते ही युवक के पैरों तले जमीन ही खिसक गई। वहां उसे 34 दिन की कैद मिलने के बाद फिर उसे जॉर्डन का रास्ता दिखा दिया गया।
ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर युवक से 15 लाख रुपये ठगने के आरोप में पुलिस ने पांच लोगों के विरुद्ध केस दर्ज किया है। परिजनों ने बताया कि परिजनों ने जमीन, सोना गिरवी रख और ब्याज पर रुपये उधार लेकर 15 लाख जुटाए थे।
ग्राम भिटौरा निवासी अहमद फराज खान ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि ग्राम पंडरी खेड़ा निवासी अजहर खान उर्फ आशु ने विदेश भेजने के लिए दिल्ली ले जाकर उसकी एजेंटों से मुलाकात करवाई। दिल्ली के वेस्ट पटेल नगर निवासी एजेंट उमेश पांडे, सरिता पांडे, रिचा पांडे और गौरव यादव ने उसे झांसे में लेकर 15 लाख रुपये में ऑस्ट्रेलिया भेजना तय किया। अजहर के कहने पर उसने सात जनवरी से तीन फरवरी 2023 तक करीब 15 लाख रुपये एजेंटों को दिए। चार फरवरी को उसे ऑस्ट्रेलिया की फ्लाइट बोलकर अजरबैजान की फ्लाइट में बैठा दिया गया। वहां पहुंचने पर उसे 34 दिनों तक एक कमरे में कैद में रखा गया। इस दौरान उसने कई बार भागने की नाकामयाब कोशिश की।
फिर उसे वहां से जॉर्डन भेज दिया गया। वहां बमुश्किल एजेंट की चंगुल से छूटकर उसने परिजनों से संपर्क किया और 18 दिन बाद भारत पहुंचा। रकम वापस मांगने पर उसे धमकाया गया। अजहर ने उसके रकम को वापस करने का भरोसा दिया लेकिन अब तक रकम वापस नहीं की। पुलिस ने पांचों आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।