उत्तराखण्ड
पिथौरागढ़: बैंक में नौकरी लगने के नाम पर रेस्टोरेंट संचालिका का शारीरिक शोषण
पिथौरागढ़। धारचूला में बैंक में नौकरी लगने के नाम पर बैंक कर्मी ने महिला रेस्टोरेंट संचालिका के साथ शारीरिक शोषण किया। धारचूला में बैंक में नौकरी लगाने के नाम पर महिला के शारीरिक शोषण के मामले में फिलहाल केस दर्ज नहीं हुआ है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक पीड़िता केस दर्ज कराने से मना कर रही है। ऐसे में अब पुलिस जांच के बाद दोनों पक्षों पर केस दर्ज कर सकती है।
धारचूला की एक रेस्टोरेंट संचालिका और उसके पति ने बीते शुक्रवार को एसपी कार्यालय में तहरीर दी। पीड़िता के मुताबिक धारचूला के एक बैंक कमी ने नौकरी लगाने के नाम पर उसे अपने में झांसे में लेकर कई बार उसका शारीरिक शोषण किया। जब पुलिस से न्याय की गुहार लगाई तो आरोपी और उसके परिचितों ने उसे धमकी देकर राजीनामा करने के लिए दबाव बनाया। पीड़िता की तरफ से तहरीर मिलने पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की।
. सीओ परवेज अली ने बताया कि मामले में दूसरे दिन भी केस दर्ज नहीं किया गया। इसकी वजह पीड़िता के केस दर्ज कराने से मनाही है। उन्होंने कहा कि मामला पेचीदा होने के चलते गहनता से जांच की जा रही है। यदि पीड़िता की तरफ से लगाए आरोप सही मिले तो आरोपी के खिलाफ केस दर्ज होगा। यदि आरोप झूठे मिले तो पीड़िता के खिलाफ भी कार्रवाई होगी।