हल्द्वानी
पीजी डिप्लोमा इन यौगिक साइंस एवं एम. ए. योग हल्द्वानी में रजिस्ट्रेशन शुरू
हल्द्वानी। प्रियदर्शिनी राजकीय स्नातकोत्तर महिला वाणिज्य महाविद्यालय, हल्द्वानी में व्यवसायिक पाठ्यक्रम के अन्तर्गत पी. जी. डिप्लोमा इन यौगिक साइंस एवं एम. ए. योग जो कि उत्तराखण्ड शासन द्वारा मान्यता प्राप्त स्ववित्तपोषित रोजगार परक पाठ्यक्रम है। कु.वि.वि., नैनीताल की बेबसाइड Kunainital.ac.in) मे सत्र 2022-2023 के लिए पंजीकरण आरंभ हो गए हैं।प्रवेश लेने हेतु न्यूनतम शैक्षिक अहर्ता स्नातक किसी भी स्ट्रीम से होना अनिवार्य है। ऑनलाइन पंजीकरण की अन्तिम तिथि दिनांक 02 अगस्त 2022 है, प्रवेश की इच्छुक छात्राएं यथाशीघ्र विश्वविद्यालय की वेबसाइड के माध्यम से पंजीकरण कर प्रवेश लेना सुनिश्चित करें।अधिक जानकारी हेतु इ.प्रि.राज.महि.स्ना.वा. महाविद्यालय , हल्द्वानी में आकर योग विभाग से सम्पर्क करें। सम्पर्क सूत्र :1) श्रीमती ज्योति चुफाल(मोबाइल 7900877999, 98376318652) डा. गीता पंत मोबा. न. 9756384844



