Connect with us

others

अल्मोड़ा से लेकर रुद्रपुर तक के लोग आए खाली हाथ… और वापसी हुई तो कोई लेकर गया अपना पैसा और किसी को मिली अपनी जमीन… कुमाऊं आयुक्त की जन सुनवाई में अब दूर-दूर से पहुंचने लगे फरियादी

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। कैम्प कार्यालय में आयुक्त/सचिव मुख्यमंत्री, दीपक रावत ने शनिवार को जनसुनवाई कर मौके पर शिकायतों का समाधान किया। जन शिकायतों में अधिकांश शिकायतें, भूमि विवाद, पारिवारिक विवाद व अतिक्रमण, सड़क, लोन आदि से सम्बन्धित आई।

विगत जनसुनवाई में नीतू बिष्ट ने बताया कि उन्होंने भूमि 6 लाख 53 हजार क्रय की थी। उक्त भूमि की रजिस्ट्री हो गई थी लेकिन दाखिल खारिज में घनश्याम जोशी द्वारा आपत्ति लगा दी गई। जिस पर शनिवार को आयुक्त ने जनसुनवाई में नीतू बिष्ट एवं घनश्याम जोशी को तलब कर नीतू बिष्ट को 6 लाख 53 हजार की रजिस्ट्री शुल्क की धनराशि वापस दिलाई जिस पर नीतू बिष्ट ने आयुक्त का आभार व्यक्त किया।

गौजाजाली निवासी मनोज मठपाल,कृष्ण चन्द्र आदि ने बताया कि उनके क्षेत्र में बहने वाले नाले में लोगों द्वारा सीवरेज के नाले को गन्दे नाले में प्रवाहित किया जा रहा है जिससे लोगों का रहना मुश्किल हो गया है। जिस पर आयुक्त ने सभी क्षेत्रवासियों से वार्ता कर सम्बन्धित को एक माह के भीतर सभी घरों में पिट बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा समय से कार्य नही होने पर सम्बन्धित के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।

पान सिंह निवासी अल्मोडा ने बताया कि कमलुवागांजा में उनके द्वारा एक प्लाट क्रय किया गया था। उक्त प्लाट की रजिस्ट्री भी हो गई है जिससे प्लाट लिया था उनके द्वारा कब्जा नही दिया जा रहा है। जिस पर आयुक्त ने पटवारी एवं तहसीलदार की जांच के आधार पर पानसिंह कोे उनके प्लाट मे कब्जा दिलाया। जिस पर पान सिंह ने आयुक्त का आभार व्यक्त किया।

जनसुनवाई में अरविन्द कुमार ने बताया कि जिला चिकित्सालय रूद्रपुर में वह चीफ फार्मेसिस्ट के तौर पर नियुक्त थे। विगत 6 माह पूर्व उनका रिटारमेंट हो गया लेकिन मार्च माह का भुगतान नही किया गया। जिस पर आयुक्त ने सीएमओ रूद्रपुर को तलब कर सभी अभिलेखों की जांच के उपरान्त पाया किया अरविन्द कुमार मार्च माह में केवल दो दिन अनुपस्थित थे। जिस पर आयुक्त ने शेष दिनों का भुगतान के साथ ही रिटायरमेंट के अन्य दावे के भुगतान के भी निर्देश दिये।

जनसुनवाई में रमेश चन्द्र तहसील कालाढूगी ने भूमि अतिक्रमण, जसप्रीत कौर, दीपादेवी एवं पदमा देवी ने सम्पत्ति विवाद,दीपा पाण्डे ने भूमि विवाद के प्रकरणों से अवगत कराया। आयुक्त द्वारा जनसुनवाई में अधिकांश समस्याओं का मौके पर निदान किया। इसके अतिरिक्त उधमसिंह नगर के छतरपुर में भूमि प्रकरण के मामले पर प्राधिकरण द्वारा उचित कार्यवाही के निर्देश दिए।इसी प्रकार तहसील नैनीताल के ग्राम चौपड़ा में बालीराम द्वारा विक्रय की गई भूमि की जांच करने तथा जालसाजी में तत्कालीन क्षेत्रीय पटवारी की लिप्तता होने पर उचित कार्यवाही करने के निर्देश उपजिलाधिकारी नैनीताल को दिए। साथ ही जालसासी किए जाने के संबंध में प्राप्त शिकायत पर बालीराम के खिलाफ भी उचित कार्यवाही के निर्देश दिए।

एक शिकायती पत्र हल्द्वानी मलागोरखपुर निवासी रीता पाण्डे ने की जिसमें उन्होंने अरविंद शर्मा से 3 लाख 70 हजार रुपये भूमि से सम्बधित लेने थे। परंतु बार बार उक्त व्यक्ति द्वारा रुपये देने से टाला जा रहा था। इससे पूर्व भी उक्त संबंध में रीता पाण्डे द्वारा आयुक्त के सम्मुख यह शिकायत रखी गई। जिस पर पूर्व में आयुक्त के निर्देश पर संबंधित व्यक्ति द्वारा 2 लाख 35 हजार दिए गए। आज आयुक्त के निर्देश पर संबंधित व्यक्ति द्वारा रीता पाण्डे को 2 लाख रुपये का भुगतान चैक के माध्यम से दिया गया।

Continue Reading

संपादक - कस्तूरी न्यूज़

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in others

Advertisiment

Recent Posts

Facebook

Trending Posts

You cannot copy content of this page