others
अपनी चाल में खुद ही फंस गया पटवारी… तहसील कार्यालय में राजस्व कर्मियों के साथ जुआ खेलते पटवारी तत्काल प्रभाव से सस्पेंड
तहसील कार्यालय के मेन गेट पर कुर्सी-मेज लगाकर जुआ खेलते राजस्वकर्मियों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल के मामले में डीएम सविन बंसल ने सख्त रुख अपनाया है। सख्त कार्रवाई करते हुए डीएम ने एक राजस्व उप निरीक्षक को निलंबित कर दिया है।
एसडीएम के माध्यम से दी गई जांच आख्या में तहसील के रायगी क्षेत्र के राजस्व उप निरीक्षक नागचंद की संलिप्तता उजागर हुई। जिसके बाद जिलाधिकारी ने राजस्व उप निरीक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। साथ ही उसे चकराता तहसीलदार के कार्यालय से संबद्ध करते हुए त्यूणी तहसीलदार को मामले की विस्तृत जांच के निर्देश भी दिए।
बुधवार को क्षेत्र की देवघार खत के ग्राम कुल्हा का एक निवासी अपने किसी काम से मंगलवार को तहसील मुख्यालय पर आया था। क्षेत्रवासियों की आवाजाही से बेखबर राजस्वकर्मियों को जुआ खेलते देख उसने उनका वीडियो बना लिया। यह वीडियो थोड़ी ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में राजस्वकर्मी ताश खेलते व पैसा बांटते हुए दिखाई दे रहे थे। उधर वीडियो बनाने वाले युवक ने एसडीएम से इस मामले की लिखित शिकायत भी कर दी थी

