दुर्घटना
हल्द्वानी में खाना खाते वक्त गले में निवाला फंसने से पादरी की मौत
नैनीताल रोड स्थित सेंट्रल मेथोडिस्ट के पादरी की खाना खाते वक्त निवाला गले में फंसने से मौत हो गई।
मामला 30 जुलाई की देर रात का है। मूल रूप से बदायूं के सिविल लाइंस स्थित क्रिश्चियन ब्यास होम्स निवासी संजय जॉन राम हल्द्वानी के नैनीताल रोड स्थित सेंट्रल मैथोडिस्ट चर्च के पादरी थे। उनकी पत्नी मंजू जॉन के मुताबिक पिछले करीब 10-12 साल से संजय जॉन राम हल्द्वानी चर्च में रह रहे थे और उन्हें कैंसर की शिकायत भी थी। इसकी वजह से उन्हें खाने में दिक्कत होती थी। जानकारी के मुताबिक देर वह खाना खा रहे थे उसी दौरान उनकी सांस की नली में खाना फंस गया। किसी तरह उन्होंने पड़ोसी का दरवाजा खटखटाया तो स्थानीय लोग उन्हें बेस अस्पताल लेकर पहुंचे, तब तक उनके मुंह और नाक से खून आना शुरू हो गया।
इसके बाद उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर कर दिया गया। बताया कि एसटीएच पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई। शनिवार की सुबह संजय जॉन राम की पत्नी मंजू, बेटी अशिका और बेटा अनॉस समेत अन्य परिजन भी हल्द्वानी पहुंच गए। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पादरी के बड़े भाई के दामाद बदायूं के जिला अस्पताल में तैनात डॉ. सोलोमन मॉरिस ने बताया कि बदायूं में ही रीति-रिवाज के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

