others
एमबी डिग्री कॉलेज में योग आसनों से हतप्रभ किया प्रतिभागियों ने, पुरस्कार भी पाया
हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज के सभागार में पांचवीं नैनीताल जिला योगासन प्रतियोगिता का आयोजन 27 और 28 जुलाई को हुआ। इस प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्गों में लगभग 10 साल से 55 साल तक के लोगों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि पहले दिन डॉ. नागेंद्र शर्मा जी पूर्व क्रीड़ा अधिकारी कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल और दूसरे दिन नैनीताल बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक राहुल प्रधान जी थे। इस आयोजन में भारत सरकार के नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत, महिला डिग्री कॉलेज और नैनीताल बैंक के सहयोग से किया गया।

उत्तराखंड योगासना स्पोर्ट्स एसोसिएशन की नैनीताल इकाई ने इस आयोजन को सफलतापूर्वक कराया, जिसमें भास्क ओली, ज्योति चुफाल ,नवीन बोहरा ,महेश पाठक, स्वीटी अधिकारी, प्रकाश पांडे और हीना चुफाल की समिति ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
विभिन्न आयु वर्गों में विजेताओं की घोषणा की गई, जिनमें उमेद सिंह जी, अरुण दत्त तिवारी, गीतारवी बिष्ट, ध्रुवि बिष्ट, जागृति कंडवाल, निकिता पवार, आनंद काफल्तिया, ऋद्धिमा रौतेला, मानवी बिष्ट, अर्नब पांडे, प्रियांशी, लक्षिता, शिवानी कार्की, दीक्षा मेहरा, निकिता पवार, मीनाक्षी पंत, छाया मौर्य, भावना, गीता, दीपा,अयोना, गार्गी, तेजस्वीनी अमायरा आदि शामिल हैं।

