उत्तराखण्ड
आयोजन: आईएमए की राज्य स्तरीय कार्यशाला 16 को हल्द्वानी में
हल्द्वानी। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन हल्द्वानी के तत्वावधान में आगामी 16 जुलाई को हल्द्वानी में आईएमए की राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। कार्यशाला में राज्य भर से आयोग में से जुड़े तमाम चिकित्सक हिस्सा लेंगे।
कार्यशाला के आयोजन सचिव डॉ प्रदीप पांडे ने बताया कि कार्यशाला होटल अमरदीप रामपुर रोड में आयोजित की जा रही है। एक दिनी कार्यशाला के अलग-अलग सत्रों में आईएमए के चिकित्सकों को चिकित्सा जगत से जुड़े तमाम नए मुद्दों से अपडेट कराया जाएगा। चिकित्सा क्षेत्र में आ रही तमाम नहीं पद्धतियों से भी डॉक्टर रूबरू होंगे। डॉ प्रदीप ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारियां अंतिम चरण में हैँ। कृष्णा अस्पताल हल्द्वानी में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में डॉक्टर प्रदीप ने आयोजन से संबंधित तमाम जानकारियां दी।
बता दें कि भारतीय चिकित्सक संघ (इंडियन मेडिकल एसोसिएशन /आईएमए) भारत के आधुनिक चिकित्सा पद्धतियों के चिकित्सकों का स्वैच्छिक संगठन है। यह संघ चिकित्सकों के हित के साथ-साथ सम्पूर्ण समाज के स्वास्थ्य का भी ध्यान रखता है। इसकी स्थापना १९२८ में हुई थी। और उस समय इसका नाम ‘अखिल भारतीय चिकित्सक संघ’ था जिसे 1930 में बदलकर ‘भारतीय चिकित्सक संघ’ कर दिया गया। यह संघ, समिति रजिस्ट्रीकरण अधिनियम, १८६० के अन्तर्गत पंजीकृत है। भारतीय चिकित्सा संघ विश्व चिकित्सा संघ का एक संस्थापक सदस्य है। उत्तराखंड में भी आईएमए का विशाल संगठन है और इस वक़्त हल्द्वानी में डॉ डीसी पंत इसके अध्यक्ष हैँ।