others
सिंथिया स्कूल में कैरियर काउंसलिंग एवं कैरियर फेयर का आयोजन
सिंथिया स्कूल में कक्षा 11 और 12 के विद्यार्थियों के लिए कैरियर काउंसलिंग एवं कैरियर फेयर का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य डॉ. प्रविंद्र कुमार रौतेला द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि “विद्यार्थियों के लिए सही करियर दिशा चुनना अत्यंत महत्वपूर्ण है। ऐसे कार्यक्रम उनके ज्ञान को विस्तृत करते हैं और उन्हें भविष्य के लिए बेहतर निर्णय लेने में सहायता प्रदान करते हैं।”
पूरे कार्यक्रम का सुपरविजन कैलाश नेगी द्वारा किया गया, जबकि कैरियर काउंसलिंग सुरभी शर्मा द्वारा अत्यंत प्रभावी रूप से संचालित की गई। कैरियर फेयर में कई प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों एवं संस्थानों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, जिनमें चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, चितकारा यूनिवर्सिटी, लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (LPU) पिंपरी चिंचवड़, पुणे, डीबीएस ग्लोबल,अलायंस यूनिवर्सिटी,पारुल यूनिवर्सिटी,DIT यूनिवर्सिटी, देहरादून, इकोल डिज़ाइन, दिल्ली, अलायंस यूनिवर्सिटी, बेंगलुरु आदि यूनिवर्सिटी शामिल रही।
इन विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधियों ने छात्रों को उभरते करियर अवसरों, आवश्यक कौशलों और उच्च शिक्षा के विकल्पों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रदान कीं।
साथ ही, सूचनात्मक स्टॉल, इंटरैक्टिव सत्र तथा वन-टू-वन मार्गदर्शन की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई, जिससे विद्यार्थियों को अपनी शंकाओं का समाधान करने में विशेष सहायता मिली।
कार्यक्रम में सुरेश चंद्र मिश्रा, ऋचा कर्नाटक, भुवन चंद्र सती, ईश्वरी दत्त जोशी, पुष्कर सिंह राजपूत, सुनीता तिवारी, रुचिता पांडे सहित अनेक शिक्षकगण उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दिया। समग्र रूप से यह कैरियर फेयर विद्यार्थियों के लिए अत्यंत ज्ञानवर्धक, प्रेरणादायक और मार्गदर्शक सिद्ध हुआ, जिसने उन्हें अपने करियर की दिशा आत्मविश्वास और स्पष्टता के साथ निर्धारित करने के लिए प्रोत्साहित किया।





