others
राजकीय महाविद्यालय गौलापार में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत मानव मूल्यों पर आधारित चिंतन शिविर का आयोजन
हल्द्वानी। विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर राजकीय महाविद्यालय हल्द्वानी शहर गौलापार में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत मानव मूल्यों पर आधारित चिंतन शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर का उद्घाटन महाविद्यालय के संरक्षक एवं प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर डॉक्टर कैलाश कलौनी के द्वारा किया गया। सर्वप्रथम मानवाधिकारों की सुरक्षा के लिए रैली निकालकर जन जन को जागरुक किया । तत्पश्चात स्वयंसेवियों द्वारा नर्मदेश्वर मंदिर परिसर में स्वच्छता कार्यक्रम चलाया. बौद्धिक सत्र में मुख्य परामर्शदाता के रूप में उजाला सिग्नस सेंट्रल हॉस्पिटल से आए डॉ गणेश (न्यूरोसर्जन) एवं मनोज जोशी (मार्केटिंग हेड) द्वारा चिंतन शिविर में आए समस्त क्षेत्रवासियों, महाविद्यालय स्टाफ एवं समस्त छात्र-छात्राओं की न्यूरो, अवसाद और हार्ट स्टोर्क, मोबाइल की लत और मस्तिष्क के इन्फेक्शन से जुड़ी समस्त बीमारियों के लक्षण, इलाज आदि से संबंधित संपूर्ण जानकारी साझा की । बच्चों को स्क्रीन टाइम कम करने तथा व्यायाम और योग को दिनचर्या में शामिल करने की सलाह भी दी।
डॉ गणेश द्वारा ब्रेन स्ट्रोक आने पर प्राथमिक उपचार की जानकारी भी दी गया। महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर डॉक्टर कैलाश कलौनी द्वारा मोमेंटो एवं पुष्पगुच्छ देकर उजाला सिग्नस सेंट्रल हॉस्पिटल से आए समस्त स्टाफ का महाविद्यालय परिवार की तरफ से हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।
संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन करते हुए NSS कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर अर्चना जोशी के द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग करने आए समस्त क्षेत्रवासियों, अस्पताल स्टाफ, महाविद्यालय स्टाफ एवं समस्त छात्र-छात्राओं का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सहायक कार्यक्रम अधिकारी डॉ गौरव जोशी, डॉ किरन जोशी एवं डॉक्टर महेश चंद्र शर्मा द्वारा अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया गया। इस एक दिवसीय शिविर में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ डी.सी. पांडे, डॉ पूजा ध्यानी, डॉ बुशरा मतीन, डॉ आशीष अंशु,डॉ दीपक दयाल, डॉ भारती, डॉ कंचन जोशी सहित समस्त प्राध्यापकों, शिक्षणेत्तर कर्मचारीयों एवं समस्त छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।