others
उफ: पूर्व पधान देउपा जी घर में चरस बनाकर बेचने ले जा रहे थे मैदान और धरे गए, कम भी नहीं पूरे पौने दो किलो के साथ

चंपावत में पुलिस ने पूर्व प्रधान को एक किलो से अधिक चरस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया है।
शुक्रवार को रीठा साहिब के थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट के नेतृत्व में पुलिस ने पिकअप वाहन की तलाशी ली। इस दौरान पूर्व प्रधान मुकेश राज देउपा (40) निवासी गंभीर गांव खेतीखान के पास से 1.867 किग्रा चरस बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर चरस तस्करी में प्रयुक्त वाहन को सीज कर ली।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना रीठा साहिब में धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह चरस अपने घर में तैयार कर मैदानी क्षेत्रों में ऊंचे दामो में बेचने के लिए ले जा रहा था। साथ ही बताया कि उसका टेंट का कारोबार भी है। इसमें उसके साथ कार्य करने वाले पीलीभीत, बरेली, उत्तर प्रदेश निवासी मजदूर को भी वह पूर्व में चरस बेचता था। पुलिस टीम में आरक्षी मनोज कुमार,आरक्षी चालक सुमित राणा रहे।


