others
बड़ी राहत: चुनाव ड्यूटी में सरकारी सेवा में कार्यरत पति-पत्नी में से एक चुनाव ड्यूटी से मुक्त होगा
नैनीताल। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अगर पति-पत्नी दोनों सरकारी सेवा में हैं तो उनमें से किसी एक को ही चुनाव ड्यूटी पर लगाया जाएगा। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी नैनीताल ने इस विषय में आदेश जारी कर दिए हैं। शासन से जारी निर्देशों के क्रम में यह आदेश जारी किए गए हैं।
दरअसल रुड़की निवासी अनु शर्मा ने राज्य निर्वाचन आयोग को लिखे पत्र में कहा था कि पति और पत्नी दोनों सरकारी सेवा में है और दोनों को ही चुनाव ड्यूटी में लगाया गया है। लिहाजा एक को चुनाव ड्यूटी से मुक्त रखा जाए। इसी पत्र का संज्ञान लेकर शासन ने यह कार्रवाई अग्रेषित की है।



