उत्तराखण्ड
कपकोट में ऑल्टो खाई में गिरने से एक की मौत, दो घायल
बागेश्वर।कपकोट तहसील के गडेरा गाँव के पास एक कार अनियंत्रित होने से खाई में गिर गई। गडेरा गाँव से भराड़ी की ओर जा रही ऑल्टो कार में तकनीकी खराबी आने से कार गहरी खाई में गिर गई।जिसमें सवार चालक सहित दो अन्य लोग सवार थे।जिनमें एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।कपकोट थाने से प्राप्त सूचना के आधार पर गडेरा में आल्टो वाहन UK 02- TA 2262 दुर्घटनाग्रस्त हो गई।वाहन में सवार व्यक्तियो में से एक कि मौत हो गई जबकि दो घायल हो गए। वाहन में सवार खीम राम पुत्र गुमान राम ,निवासी गडेराकी मौके पर ही मौत हो गई।जबकि वाहन चालक रमेश राम पुत्र गंगा राम,व प्रवीण सिंह पुत्र गोविंद सिंह घायल हो गए। वाहन दुर्घटना होने के बाद तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुँची। जहाँ 108 की मदद से दोनों घायलों को जिला अस्पताल लाया गया। वही पुलिस ने दुर्घटना में जान गवाने वाले मृतक का शव कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्डम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।

