others
30 मार्च को नव संवतसर, हरेला बोने का दिन, सभी राशियों पर ऐसा होगा प्रभाव… जानिए कलश स्थापना का समय भी
30 मार्च को चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा के दिन नव संवत्सर शुरू होगा। सिद्धार्थी नामक संवत्सर का राशियों पर भी प्रभाव पड़ेगा। इसी दिन हरेला बोने का भी दिन है।
ज्योतिष त्रिभुवन उप्रेती के अनुसार कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त सूर्याेदय से दोपहर 12:50 बजे तक है। बताया कि नवरात्र जप, अनुष्ठान, पूजा-पाठ ग्रह पूजन शुभ रहता है। इस दौरान मुंडन, नूतन, गृहप्रवेश नहीं करना चाहिए। जिन राशियों पर ग्रहों का विपरीत प्रभाव पड़ रहा हो वे ज्योतिषाचार्यों से जानकारी लेकर उपाय कर सकते हैं।
जानिए नव संवत्सर का राशियों पर प्रभाव
वृष राशि में पारिवारिक कलह, अशांति, साहस में वृद्धि, मिथुन में स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना, कर्क में राज्य लाभ व्यवसाय में उन्नति, सिंह में स्वास्थ्य दृष्टिकोण से वर्ष साधारण, भूमि, भवन का लाभ, कन्या में घर परिवार में प्रगति के अवसर, स्वास्थ्य प्रतिकूल रहेगा। तुला में घर परिवार में सुख शांति, मित्र वर्ग से धोखा, वृश्चिक में घर-परिवार में अशांति, स्वास्थ्य का ध्यान रखें, धनु में शिक्षा संतान विषयक मामलों में शुभ, भूमि, भवन और वाहन के मामलों में वर्ष लाभदायक रहेगा। मकर में शनि की साढ़ेसाती समाप्त, स्वास्थ्य और व्यावसायिक मामलों में शुभ, कुंभ में साढ़ेसाती अंतिम चरण में, लंबे समय से रुके काम बनेंगे, शनिदेव का आशीर्वाद रहेगा और मीन राशि में पूर्वार्ध में स्वास्थ्य संबंधी चिंता, संपत्ति मामलों में सावधानी बरतें। साभार अमर उजाला

