others
हल्द्वानी (संशोधित): लालकुआं विधायक डॉ. मोहन बिष्ट घेराव मामले में इन तीन लोगों के खिलाफ हुआ मुकदमा
हल्द्वानी। लाल कुआं के विधायक डॉक्टर मोहन सिंह बिष्ट का बीते दिवस रविवार को चोरगलिया क्षेत्र में ग्रामीणों ने घेरकर हंगामा खड़ा कर दिया था। इस मामले में कर गलियां थाने में तीन लोगों के खिलाफ विभिन्न गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इस मामले में सुधीर जंगी की शिकायत पर यह मुकदमा गाली गलौज धक्कामुक्की गाड़ी को क्षति पहुंचने समेत तमाम धाराओं में दर्ज किया गया है। मुकदमा भुवन पोखरिया, मुकेश थुवाल और इन्दर जंगी के खिलाफ हुआ है।
बता दें कि हल्द्वानी के चोरगलिया पशु चिकित्सालय के वैक्सीनेटर को हटाए जाने से गुस्साए ग्रामीणों ने रविवार को पचुवाखेड़ा में एक कार्यक्रम में आए विधायक मोहन बिष्ट का घेराव किया। जमकर नारेबाजी के बीच विधायक जब जाने लगे तो ग्रामीण विधायक की गाड़ी के आगे लेट गए। करीब तीन घंटे बाद पुलिस ने किसी तरह विधायक को वाहन के साथ भीड़ के बीच से निकलवाकर लालकुआं रवाना किया।एक परिवार के लोगों की शिकायत पर वैक्सीनेटर को पिछले दिनों लालकुआं से सम्बद्ध कर यहां से हटा दिया गया था।
ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य भी वैक्सीनेटर को दोबारा चोरगलिया लाने की मांग को लेकर विधायक से उनके आवास पर मिल चुके थे, लेकिन विधायक ने वैक्सीनेटर को वापस नहीं बुलाया। रविवार को विधायक दुग्ध संघ के बोनस वितरण कार्यक्रम में पहुंचे। उनके यहां आने के बारे में ग्रामीणों को पहले से जानकारी थी। सैकड़ों की संख्या में नाराज ग्रामीण ट्रैक्टर-ट्रॉली से कार्यक्रम स्थल पहुंच गए। इनमें महिलाएं, ग्राम प्रधान, बीडीसी सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी थे।
अपराह्न 3:25 बजे जैसे ही विधायक कार्यक्रम में पहुंचे, ग्रामीणों ने वैक्सीनेटर को वापस लाने की मांग करना शुरू कर दिया। मगर विधायक ने साफ मना कर दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने मुर्दाबाद के नारे लगाना शुरू कर दिए। हंगामा बढ़ने पर पुलिस ने विधायक को कार्यक्रम स्थल से ले जाना चाहा तो ग्रामीण विधायक की गाड़ी के आगे लेट गए। करीब तीन घंटे हंगामा चलता रहा। इस दौरान विधायक ने ग्रामीणों से बात नहीं की। बाद में किसी तरह पुलिस ने लोगों को हटाकर विधायक को वहां से निकलवाया।