others
देखें वीडियो: शतचंडी का भव्य महायज्ञ और जलकुण्ड में मन्त्रों का जाप, जानें सतराली अल्मोड़ा के इस खास आयोजन के विषय में
उत्तराखंड के अल्मोड़ा जनपद में अल्मोड़ा से 35 किलोमीटर आगे ताकुला सतराली क्षेत्र में सुप्रसिद्ध श्री गणनाथ मंदिर में चल रहे 5 दिनी श्री शतचंडी महायज्ञ का कल शुक्रवार को भव्य समापन हुआ। इस स्थान पर सात गांव सतराली के लोग हर तीसरे वर्ष भगवान भोलेनाथ के इस सुप्रसिद्ध स्थान और भव्य मंदिर में इस महायज्ञ का आयोजन करते हैं। सतराली क्षेत्र में रहने वाले 7 गांव लोगों के परिवारों का यह मंदिर अनूठा है और यहां आयोजित किए जाने वाले महायज्ञ की परंपरा भी।
इस वर्ष शतचंडी महायज्ञ का शुभारंभ 5 अगस्त को हुआ। शतचंडी महायज्ञ में लोहना, कांडे, ताकुला, खाड़ी, कोतवालगांव, पनेरगांव, थापला गावों के अलावा आसपास के तमाम लोगों के लोग हिस्सा लेते हैं। समापन के दिन भव्य हवन यज्ञ के बाद भण्डारा होता है। भंडारी की विशेषता यह है कि इस दिन सा गांव के लोगों के यहां साथ चूल्हे अलग-अलग लगते हैं। यानी कि एक तरह से सात भाइयों के साथ रसोई का यह समागम होता है। इस विशेष दिन यहां इन ग्रामीण क्षेत्र के बाहर बसे लोग भी बड़ी संख्या में पहुंचते हैं। हवन के बाद यहां बने पानी के एक विशेष कुंड में ब्राह्मणों की एक पूरी टोली उतरती है जो जलमग्न होने के बीच में ही मित्रों का जब करती है जिसका वीडियो यहां दिखाया गया है।
2 Comments