अल्मोड़ा
एनयूजेआई अल्मोड़ा जिला इकाई का शपथ ग्रहण समारोह कल रानीखेत में
नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) उत्तराखंड की जिला इकाई अल्मोडा का शपथ ग्रहण समारोह दिनांक 30 जुलाई को रानीखेत क्लब में होगा | जानकारी देते हुए एन यू जे जिला इकाई अल्मोडा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष सतीश जोशी ने बताया कि 30 जुलाई को 1 बजे रानीखेत क्लब माल रोड में जिला इकाई के पदाधिकारियों को नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स इंडिया के उत्तराखण्ड प्रदेश अध्यक्ष कैलाश जोशी शपथ दिलाएंगे| शपथ ग्रहण समारोह में विशिष्ट अतिथि के तौर पर सांसद अल्मोडा अजय टम्टा, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, जिला पंचायत अध्यक्ष उमा बिष्ट, विधायक रानीखेत प्रमोद नैनवाल, विधायक द्वाराहाट मदन बिष्ट, संयुक्त मजिस्ट्रेट आईoएoएसo जय किशन, छावनी परिषद के मुख्य अधिषाशी नागेश कुमार पांडेय सहित एनo यूo जेo उत्तराखंड प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय तलवाड़, कुमाऊँ प्रभारी दिनेश जोशी सहित कई वरिष्ठ पत्रकार, पदाधिकारी एवं शहर के गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे| महासचिव गोपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष द्वारा नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्ट्स इंडिया के इतिहास एवं पत्रकारों के हितों के लिए किये जा रहे कार्यों की जानकारी भी दी जायेगी|


