उत्तराखण्ड
अब भाजपा की कांग्रेस पर चढ़ाई
कस्तूरी न्यूज नेटवर्क, हल्द्वानी
भारतीय जनता पार्टी ने अब कांग्रेस पर न केवल पलटवार किया है बल्कि असल में अब उसने कांग्रेस पर एक लिहाज से चढ़ाई ही कर दी है। ऐसा बुधवार को हुआ है। विधानसभा चुनावों की मतगणना के बाद कांग्रेस लगातार अपनी सरकार बनाती आई है। उसका यह भी डर है कि भाजपा ईवीएम मशीनों से छेड़छाड़ भी कर सकती है। पूर्व सीएम हरीश रावत लगातार कांग्रेस सरकार बनने की बात कहते हुए अपनी आगामी योजनाएं भी जनता को बता रहे हैं। फिर रावत ने अपनी जीत पक्की बताते हुए यह भी कह दिया कि जीत को देख भाजपाई ईवीएम से छेड़छाड़ कर सकते हैं। उन्होंने इससे संबंधित पोस्टल बैलेट का एक वीडियो भी पोस्ट कर दिया। पूर्व सीएम हरीश रावत की बातों को अब तक सत्तारूढ़ पार्टी कोई तवज्जो नहीं दे रही थी। मगर सेना से संबंधित वीडियो पोस्ट होने के बाद तो जैसे इंतहा ही हो गई। बस फिर क्या था, अब भाजपा ने कांग्रेस के खिलाफ एक तरह से हमला ही बोल दिया है।
पिछले दो दिनों में केवल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक बयान दिया, वह भी मीडिया द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में। उन्हें उचित भी लगा होगा कि पूर्व सीएम हरीश रावत की बातों को आखिर क्या तवज्जो दी जाए। उन्होंने कल हरीश रावत की बात पर कहा था कि जैसे-जैसे १० मार्च करीब आता जाएगा हरीश रावत की सीटें भी लगातार कम होती जाएंगी। वह कांग्रेस सरकार बनने के सपने न देखें। मगर सेना का वीडियो पोस्ट करने के बाद तो जैसे भाजपा ने तय कर लिया कि अब जनता के बीच उचित जवाब दिया ही जाना चाहिए। तो बुधवार को पहले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक सामने आए। उन्होंने भाजपा कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर न केवल सेना वीडियो पोस्ट मामले में रुख सामने रखा बल्कि यह भी कहा कि कांग्रेस सैनिकों के अपमान पर तुली हुई है। कहा कि वीडियो को लेकर पहले ही निर्वाचन आयोग से शिकायत की जा चुकी है। इसके बाद भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. देवेंद्र भसीन ने प्रेस को बयान जारी कर कह दिया कि कांग्रेस मुख्यमंत्री नहीं बल्कि नेता प्रतिपक्ष कौन होगा, इस बात पर विचार करे। यह भी कह दिया कि नेता प्रतिपक्ष मिलना भी शायद कांग्रेस के लिए मुश्किल होगा क्योंकि उसके सभी बड़े नेता चुनाव हार रहे हैं।

