others
अब खनस्यूं में थाने से 100 मीटर दूर झूलापुल के नट-बोल्ट गायब, पुलिस के पेंच ढीले
वैली पुल से नट बोल्ट गायब करने के मामले में चोरों ने पुलिस की परीक्षा लेने का मन बना लिया है। चोरी हो रही हैं उन पुलों के आसपास जो थाना चौकी से कुछ ही दूरी पर स्थित हैं। यह मामला अभी-अभी काठगोदाम चौकी के पास हुआ था जहां वाली ब्रिज से नट बोल्ट गायब हो गए थे। अब ओखल कांडा के खांसी में वाली ब्रिज से नट बोल्ट गायब कर चोरों ने पुलिस के पेंच ढीले कर दिए हैं।
पतलोट (नैनीताल)। काठगोदाम के बैली ब्रिज की तरह ही ओखलकांडा ब्लॉक के खनस्यूं स्थित तितड़ा नदी पर बने झूलापुल से भी कई नट-बोल्ट गायब हो गए हैं। यह पुल भी थाने से महज 100 मीटर दूरी पर है। इससे पुल को खतरा बढ़ गया है। यह जगह खनस्यूं के तहसील दफ्तर से महज 50 मीटर और थाने से 100 मीटर की दूरी पर है।
पुल से नट बोल्ट गायब होने के बाद से स्थानीय लोगों ने कई सवाल खड़े किए हैं। झूलापुल से रोजाना 12 से अधिक गांवों के ग्रामीण, किसान और स्कूली बच्चे आवाजाही करते हैं। ऐसे में नट-बोल्ट गायब होने से पुल के खुलने का खतरा बढ़ गया है। ग्रामीणों का कहना है कि विभाग को पुल में जल्द नए नट-बोल्ट लगाने चाहिए। स्थानीय निवासी चेतनपलड़िया ने बताया कि झूलापुल कई गांवों को खनस्यूं की मुख्य बाजार से जोड़ता है। वहीं करीब 12 गांवों के लोगों की इससे आवाजाही होती है।
लोनिवि के जेई वाहिद हुसैन ने बताया कि पुल से नट बोल्ट गायब होने की सूचना मिली है। मामले की जांच कर पुल को सही कराया जाएगा। वहीं खनस्यूं थानाध्यक्ष विजय पाल ने बताया कि नट बोल्ट गायब होने के संबंध में कोई शिकायत नहीं मिली है। बोले-तहरीर मिलने के बाद जांच की जाएगी। साभार अमर उजाला

