उत्तराखण्ड
नौकरानी ने घर से नकदी और आभूषण उड़ाए, पुलिस ने मामले में दर्ज किया मुकदमा
देहरादून: थाना पटेलनगर अंतर्गत एक घर से नौकरानी ने आभूषण समेत मोबाइल फोन साफ कर दिया। वहीं डालनवाला कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत स्थित घर से भी एक मोबाइल चोरी कर लिया गया। थाना रायपुर क्षेत्रांतर्गत घर से चोरों ने गहने और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। मई माह के इन सभी मामलों में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दिया है।
पटेलनगर थाना प्रभारी ने बताया कि चमन विहार निवासी हिमांशु त्यागी ने चोरी की तहरीर दी। जिसमें कहा कि 10 से 15 मई के बीच घर पर नौकरानी काम करने आई थी। उसके बाद से कोई पता नहीं है। तब से ही घर से आभूषण और मोबाइल फोन गायब है। नौकरानी का नाम सलमा मलिक है और वह कांवली गांव में रहती है।
उधर, ईसी रोड निवासी सचिन की ओर से कोतवाली डालनवाला में तहरीर दी गई। जिसमें कहा कि बीते 31 मई की रात रोहित नाम का युवक घर आया और स्मार्टफोन चोरी कर ले गया। एमडीडीए कालोनी स्थित रोहित के घर जाकर स्मार्टफोन लेने का प्रयास किया, लेकिन रोहित घर से गायब मिला।
वहीं रायपुर थाना क्षेत्रांतर्गत शिवपुरी कालोनी निवासी धनवीर सिंह ने चोरी के संबंध में तहरीर दी। जिसमें कहा कि 22 मई को वह देर शाम बाजार गए थे, तभी उन्हें पड़ोसी का फोन आया कि कोई घर में घुसा हुआ है। घर आकर देखा कि मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ है और भीतर सामान बिखरा पड़ा है। आलमारी से सोने-चांदी के आभूषण और कुछ नकदी गायब मिली। पड़ोसियों ने पकडऩे की कोशिश की, लेकिन चोर दीवार फांदकर फरार हो गए।


