others
कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पा के पति लाखन सिंह नेगी के खिलाफ गैर जमानती वारंटी जारी… देर रात नेता प्रतिपक्ष यशपाल, विधायक सुमित हृदयेश के होटल पर छापा
भीमताल (नैनीताल)। रामगढ़ के पूर्व ब्लॉक प्रमुख लाखन सिंह नेगी के सिमायल रैकवाल में निर्माणाधीन विद्यालय का भवन प्रशासन ने सील कर दिया। एक नाली सार्वजनिक भूमि पर अतिक्रमण मिलने पर प्रशासन ने यह कार्रवाई की है। उधर राजकीय कार्य में बाधा डालने के आरोप में लाखन सिंह नेगी के खिलाफ देर रात गैर जमानती वारंटी जारी कर दिया। लाखन नेगी की तलाश में पुलिस ने तमाम स्थानों पर दबिश दी। देर रात चढ़ल सुयाल स्थित नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के होटल रिया पैलेस में भी पुलिस नई तलाशी अभियान चलाया। रामनगर co और प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव के नेतृत्व में पुलिस दल करीब रात 10:45 बजे होटल पहुंचा। इधर नैनीताल रोड पर सौरभ होटल में भी छापेमारी की गई।
लाखन की पत्नी कांग्रेस से जिला पंचायत अध्यक्ष की प्रत्याशी हैं। बृहस्पतिवार को होने वाले चुनाव से पहले की गई कार्रवाई पर लाखन के समर्थक सवाल उठा रहे हैं।
पांच अगस्त को तहसीलदार युगल किशोर पांडे राजस्व और पुलिस टीम के साथ भूमि और निर्माणाधीन स्कूल भवन की जांच के लिए पहुंचे थे। लाखन ने ग्रामीणों के साथ प्रशासन की टीम पर सरकार के दबाव में काम करने का आरोप लगाकर विरोध किया था। लोगों के विरोध को देखते हुए प्रशासन की टीम बैरंग लौट गई थी। इसके बाद तहसीलदार की ओर से भवाली कोतवाली में लाखन नेगी और अन्य के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने पर मुकदमा दर्ज कराया गया। इसके बाद प्रशासन की टीम 11 अगस्त को दोबारा जांच के लिए पहुंची। टीम ने स्कूल परिसर में जमीन के साथ ही भवन निर्माण संबंधी कागजातों की जांच की। जिस जमीन पर स्कूल निर्माणाधीन है, उसकी भी पैमाइश की गई। बुधवार दोपहर प्रशासनिक टीम ने स्कूल भवन को सील कर दिया।
लाखन सिंह नेगी ने बीते दिनों प्रशासन और सरकार पर जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव से पत्नी का नाम वापस लेने का दबाव डालने के साथ उत्पीड़न का आरोप लगाया था।
एक नाली सार्वजनिक भूमि पर अतिक्रमण कर दीवारें बनाई गई हैं। इसके चलते निर्माण कार्य को सील कर दिया है। 15 दिन के अंदर स्वयं अतिक्रमण हटाने के लिए कहा गया है या फिर वह अपना पक्ष प्रस्तुत करें। – नवाजिश खलिक, एसडीएम नैनीताल

