अल्मोड़ा
बिजली बिल नहीं जमा करने की सूचना दी और उड़ाए खाते से 30 हजार
अल्मोड़ा। अब साइबर ठग ठगी के ने तरीके अपनाने लगे हैं। बिजली बिल जमा न होने के नाम के पर जानकारी लेने कः बाद एक व्यक्ति के खाते से 30 हजार रुपए उडा लिए। अल्मोड़ा पुलिस के साईबर सैल ने तत्परता से साईबर ठगी का शिकार पीड़ित के खाते में वापस धनराशि करा दी।
पुलिस के मुताबिक त्रिभुवन कुमार वर्मा निवासी ऑफिसर कालोनी अल्मोड़ा को किसी साईबर ठग ने फोन कर बताया कि आपका बिजली का बिल जमा नहीं हुआ है। श्री वर्मा ने उसे बताया कि मैने बिल जमा कर दिया है, जिसके बाद उसने जिस एटीएम से बिल जमा किया है उसका कार्ड नंबर मांगा तो उन्होंने झांसे में आकर डिटेल दे दी, जिसके बाद खाते से 30,000 रुपए ठगी कर निकाल लिए हैं। इस शिकायत को कोतवाली अल्मोड़ा व साईबर सैल में दिया गया था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार राय द्वारा तत्काल संज्ञान लेकर पुलिस उपाधीक्षक आँपरेशन को त्वरित कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया।सुश्री ओशीन जोशी सीओ आँपरेशन के नेतृत्व में साईबर सैल द्वारा प्रार्थना पत्र पर त्वरित कार्यवाही करते हुए संबंधित को आवश्यक पत्राचार व मेल किया गया, साईबर सैल द्वारा की गई तत्काल कार्यवाही के परिणाम स्वरूप साईबर ठगी के शिकार पीड़ित के खाते मे दो दिवस के भीतर 30,000 रुपए वापस कराये गये।
अल्मोड़ा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राय ने कहा है बिजली कनेक्शन काटने के नाम पर ठग लोगों को डरा रहे हैं।मैसेज और कॉल के जरिए चाल रहे हैं। कहा कि किसी भी प्रकार की साईबर ठगी का शिकार होने पर तुरंत साईबर हेल्प लाईन नंबर 1930 एवम नजदीकी थाना, साईबर सैल को सूचना दें, ताकि आपकी मेहनत की कमाई को किसी ठग के हाथों में जाने से रोका जा सकता है कहा कि किसी भी अनजान शख्स से अपना ओटीपी व बैंक/कार्ड डिटेल शेयर ना करें।

