स्वास्थ्य
उत्तराखंड में आज सोमवार को सामने आए कोरोना के नौ मामले, चार मरीज हुए स्वस्थ
देहरादून। उत्तराखंड में सोमवार को कोरोना संक्रमण के नौ मामले सामने आए हैं। राज्य सरकार के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, आज सोमवार को चार व्यक्ति स्वस्थ हो गए। वहीं, राज्य में मात्र 26 लोग कोरोना संक्रमित हैं।
रिकवरी रेट पहुंचा 96.19 पर
प्रदेश में अब एक्टिव केस की संख्या महज 26 रह गई है। वहीं, दूसरी ओर रिकवरी रेट 96.19 पर पहुंच गया है। माना जा रहा है कि एक्टिव केस सिर्फ वही रहेंगे, जो राज्य में नए मामले सामने आ रहे हैं।
कोरोना संक्रमण दर रही 0.78 प्रतिशत
आज सोमवार को उत्तराखंड में कोरोना का नौ नए मामला मिला। इस दौरान चार मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। वहीं, कोरोना से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है। आज कोरोना संक्रमण दर 0.78 प्रतिशत रही।
उत्तराखंड में हैं कोरोना के 26 सक्रिय मामले
उत्तराखंड में फिलहाल कोरोना के 26 सक्रिय मामले हैं। इसमें देहरादून जनपद में सबसे अधिक 12 मामले हैं, जबकि हरिद्वार और नैनीताल में तीन-तीन सक्रिय मामले हैं। अल्मोड़ा, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी में दो दो सक्रिय मामले हैं। बागेश्वर और चंपावत में कोरोना के एक एक सक्रिय मामले हैं।
पांच जनपदों में नहीं है कोरोना का कोई सक्रिय मामला
राज्य के चमोली, पौड़ी, पिथौरागढ़, टिहरी और ऊधमसिंह नगर जिलों में कोरोना के एक भी सक्रिय मामले नहीं हैं।
लैब से मिली 1157 सैंपलों की जांच रिपोर्ट
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, पिछले 24 घंटे में निजी और सरकारी लैब से 1157 सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इन में 1148 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं, नौ व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला है।
अब तक उत्तराखंड में 274 मरीजों की हुई मौत
उत्तराखंड के विभिन्न जिलों से 1380 सैंपल कोरोना जांच को भेजे गए हैं। इस वर्ष राज्य में कोरोना के 92,244 मामले आए हैं। इनमें 88729 (96.19 प्रतिशत) लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। इस वर्ष अब तक कोरोना से 274 लोगों की मौत हो चुकी है।

