Connect with us

others

ब्रेकिंग : घिनौनी हरकत का प्रयास, विरोध करने पर मार डाला अमित को निखिल जोशी ने…. मामले का खुलासा किया कप्तान ने

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। SSP NAINITAL प्रहलाद मीणा की सटीक रणनीति और पुलिस टीम के अथक प्रयास से सनसनीखेज निर्दयी कत्ल का खुलासा, मासूम हत्याकांड का गुनहगार सलाखों के पीछे IG कुमाऊँ व SSP नैनीताल ने किया पुलिस टीम को पुरस्कृतदिनांक 04/08/2025 को वादी खूबकरन मौर्य पुत्र बिहारी लाल निवासी जिला बरेली, हाल निवासी पश्चिमी खेड़ा गौलापार जनपद नैनीताल द्वारा अपने 10 वर्ष के पुत्र की गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी. जिस पर थाना काठगोदाम में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। प्रकरण की विवेचना उ०नि० रविन्द्र सिंह राणा द्वारा प्रारंभ की गई, जिसमें आसपास के लोगों से पूछताछ एवं बालक की तलाश की जा रही थी।श्री प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र खुलासे हेतु अलग-अलग 03 सर्च टीम बनाई गई।

दिनांक 05/08/2025 को उक्त बालक का शव अभियुक्त मोहन चन्द्र जोशी के बाड़े में एक प्लास्टिक के कट्टे के अंदर दबा हुआ मिला। शव का सिर और दाहिना हाथ धड़ से कटा हुआ तथा गायब था। एसएसपी नैनीताल के मार्गदर्शन में एसपी क्राइम डॉ० जगदीश चंद्रा, एसपी सिटी हल्द्वानी श्री प्रकाश चंद,, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी श्री नितिन लोहनी, क्षेत्राधिकारी भवाली श्री प्रमोद शाह, क्षेत्राधिकारी रामनगर श्री सुमित पांडे की सर्च टीम बालक के सिर और दाहिने हाथ की बरामदगी एवं अभियुक्तों की तलाश हेतु गठित की गईं।खोज के दौरान टीमों द्वारा आसपास के घरों में लगे सीसीटीवी कैमरों का गहन अवलोकन किया गया, साथ ही डॉग स्क्वॉड, ड्रोन कैमरा एवं एफएसएल टीम की सहायता ली गई तथा संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई। चूंकि अभियुक्त शातिर किस्म का है, जो तांत्रिक क्रियाओं की ओर घटनाक्रम को मोड़कर पुलिस टीम को लगातार गुमराह करने का प्रयास करता रहा।आरोपी की मानसिक स्थिति में जटिलता एवं बार-बार गुमराह करने की प्रवृत्ति को देखते हुए, मामले में गहराई से पड़ताल हेतु मनोचिकित्सक डॉ. युवराज पंत की विशेषज्ञ सहायता ली गई।

दिनांक 09/08/2025 को संदिग्ध निखिल जोशी से गहन पूछताछ की गई, जिसमें अभियुक्त ने कबूल किया कि उसने बालक की हत्या कर शव को बाड़े में गड्डे के अंदर दबाया तथा सिर और दाहिना हाथ गोठ में कबाड़ के नीचे गाड़ दिए। अभियुक्त की निशानदेही पर उसी गोठ से बालक की चप्पल, सिर एवं कटा हुआ दाहिना हाथ बरामद किया गया।अभियुक्त निखिल जोशी को गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।अपराध का प्रकार-पुलिस टीम की गहन पूछताछ में अभियुक्त ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए बताया कि वह बच्चे को घिनौनी मंशा से अपने साथ लाया था। बच्चे द्वारा विरोध करने पर उसने बेरहमी से गला दबाकर हत्या कर दी। वारदात को छुपाने के लिए मृतक का सिर और हाथ काट डाले।

समय की कमी के चलते, शव को अपने ही घर में जल्दबाज़ी में दफना दिया गया।गिरफ्तारी-निखिल जोशी पुत्र मोहन चन्द्र जोशी, निवासी पश्चिमी खेडा, गौलापार, काठगोदाम, उम्र 38 वर्ष)टीम पुरुस्कृत-सफल अनावरण हेतु आई०जी० कुमाऊँ ने पुलिस टीम को 5000 / व एसएसपी नैनीताल ने पुलिस टीम को 2500 / रुपए के इनाम से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

सर्च ऑपरेशन में शामिल पुलिस टीमप्रभारी सर्व टीम प्रथम श्री नितिन लोहनी, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी1. श्री राजेश कुमार यादव, प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी2 श्री पंकज जोशी, थानाध्यक्ष काठगोदाम३. उ०नि० अरुण सिंह राणा, थाना काठगोदाम4. हे०कानि० प्रताप गड़िया, थाना काठगोदाम5. कानि० कमल बिष्ट, थाना लालकुँआ6. कानि० अनिल कुमार, थाना काठगोदाम7. कानि० अनिल गिरी, थाना हल्द्वानी8 कानिए चन्द्रशेखर मल्होत्रा, थाना लालकुँआप्रभारी सर्च टीम द्वितीय श्री सुमित पाण्डे, क्षेत्राधिकारी रामनगर1 श्री दिनेश सिंह फर्त्याल, प्रभारी निरीक्षक लालकुआ2. श्री सुशील कुमार, थानाध्यक्ष बनभूलपुरा3. उ०नि० मनोज यादव, थाना बनभूलपुरा4. उ०नि० मनोज कुमार, थाना हल्द्वानी5. कानि० अशोक रावत, थाना काठगोदाम6. कानि० नवीन राणा, थाना हल्द्वानी7. कानि० प्रदीप सिंह, थाना हल्द्वानी8. कानि० शिवम कुमार, थाना बनभूलपुराप्रभारी सर्च टीम तृतीय श्री प्रमोद शाह, क्षेत्राधिकारी भवाली1. श्री विमल मिश्र, थानाध्यक्ष भीमताल2. श्री दिनेश जोशी, थानाध्यक्ष मुखानी3. उ०नि० भुवन सिंह राणा, थाना हल्द्वानी4. हे०कानि० रामानन्द सागर, थाना बनभूलपुरा5. कानि० कारज सिंह, थाना काठगोदाम6. कानि० महबूब अली, थाना बनभूलपुरा7. कानि० ललित आगरी, थाना भीमताल8. कानि० भानू प्रताप, थाना काठगोदामसर्विलांस टीम-1- प्रभारी एसओजी संजीत राठौड2- उ०नि० भूपेंद्र मेहता3- उ०नि० फिरोज आलम4- हे०का० इसरार5- का० सन्तोष बिष्ट6- का० अरुण राठौर7- का० भूपेन्द्र जेष्ठा8- का० अरविंद बिष्ट9- का० दिनेश नगरकोटी10- का० धीरेंद्र अधिकारी11- का० भानु प्रतापफॉरेंसिक टीम हल्द्वानी-1 उ०नि त्रिवेणी प्रसाद जोशी2 कांस्टेबल निर्मल बिष्ट3 कांस्टेबल चालक राजेंद्र दौसादएफएसएल टीम रुद्रपुर-1- वैज्ञानिक अधिकारी कुमारी सोनी2- फोटोग्राफर दीपक चौहानलैब असिस्टेंट सीमा3- कांस्टेबल बंशीधर जोशीकांस्टेबल मनीष मेहराडॉग स्क्वाडडॉग हैंडलर IIC दान सिंहडॉग हैंडलर HC गोपाल सिंहडॉग टाइगर

Continue Reading

संपादक - कस्तूरी न्यूज़

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in others

Recent Posts

Facebook

Trending Posts

You cannot copy content of this page