Connect with us

उत्तराखण्ड

बड़ी खबर: ड्रग्स डीलर की राजधानी में गिरफ़्तारी, 55 लाख की स्मैक पकड़ी

खबर शेयर करें -

देहरादून। स्पेशल टास्क फोर्स ( एसटीएफ) व एंटी नार्काेटिक्स टास्क फोर्स की नशा तस्करी के खिलाफ एक और जबरदस्त स्ट्राइक हुई है। इस बार देहरादून में ड्रग्स पेडलरों को नशा उपलब्ध कराने वाले ड्रग्स.डीलर को गिरप्तार किया गया है। एस.टी.एफ. की एंटी नार्काेटिक्स टास्क फोर्स ने देर रात श्यामपुर थाना क्षेत्र हरिद्वार से 55 लाख रूपये की स्मैक के साथ एक नशा तस्कर गिरफ्तार को किया है। पकड़े गये नशा तस्कर से 550 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। एंटी नार्काेटिक्स टास्क फोर्स द्वारा इस वर्ष अब तक 42 नशा तस्करों से 02 करोड़ 52 लाख रूपये की अवैध ड्रग्स बरामद की गयी है।

उत्तराखंड राज्य में बढ़ते नशे की प्रवृति की रोकथाम हेतु मुख्यमंत्री के उत्तराखंड के ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा ड्रग्स के खिलाफ कार्यवाही करने के आदेश पर एसटीएफ की ए.एन.टी.एफ टीम (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) द्वारा थाना श्यामपुर पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए देर रात में थाना श्यामपुर, जनपद हरिद्वार स्थित कांगड़ी के पास से अभियुक्त अमित कुमार पाल पुत्र ऋषिपाल निवासी यमुनोत्री एनक्लेव सेवला कला थाना पटेलनगर जिला देहरादून से 550 ग्राम स्मैक बरामद की गई जिसके द्वारा पूछताछ पर बताया कि यह स्मैक बरेली से लेकर आया था ,जिसको वह पटेलनगर व आस पास के स्कूल कॉलेजों में अपने पैडलरो के माध्यम से बिक्री करता है।इस पर एसटीएफ द्वारा पूछताछ में पकड़े गये नशा तस्कर से कई ड्रग्स पैडलरों के नाम की जानकारी हुई है, जिन पर कार्यवाही की जायेगी।

गिरफ्तार अभियुक्त अमित कुमार पाल पुत्र ऋषिपाल निवासी यमुनोत्री एनक्लेव सेवला कला पटेलनगर देहरादून उम्र 37 वर्ष का है। अभियुक्त के विरुद्ध पूर्व में भी थाना विकासनगर व थाना डालनवाला में एनडीपीएस का एक एक मुकदमा पंजीकृत है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा जानकारी देते हुये बताया कि एंटी नार्काेटिक्स टास्क फोर्स द्वारा इस वर्ष काफी नशा तस्करों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही कर रही है। एंटी नार्काेटिक्स टास्क फोर्स द्वारा इस वर्श में अभी 42 बड़े नशा तस्करों को गिरप्तार किया गया है, जिसके कब्जे से लगभग 02 किग्रा स्मैंक, 23 किग्रा चरस, 07 कि0ग्राम अफीम, 1500 नशीले इन्जेक्षन, साढे चार लाख नशीली दवाईयां एवं 17 लाख नकली एण्टी वायोटिक कैप्सूल और गोलियां बरामद की गयी हैं।

पकड़े गये समस्त उपरोक्त बरामद ड्रग्स की कुल कीमत 02 करोड़ 52 लाख रूपये करीब आंकी गयी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ द्वारा एएनटीएफ टीम को उनके इस सराहनीय कार्य के लिए 5000 रुपए नगद पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की गई है। एएनटीएफ/एसटीएफ पुलिस टीम मेंनिरीक्षक शरद चंद्र गुसांईं, उप निरीक्षक विकास रावत,अपर उप निरीक्षक योगेन्द्र सिंह ,सुधीर केसला,बृजेंद्र चौहान,जय सिंहकांस्टेबल दीपक नेगी,कांस्टेबल रवि पंत,वीरेंद्र राणा,थाना श्यामपुर पुलिस टीम के अपर उप निरीक्षक केसर सिंह,कांस्टेबल रविन्द्र भंडारी शामिल थे।

Continue Reading

संपादक - कस्तूरी न्यूज़

More in उत्तराखण्ड

Advertisiment

Recent Posts

Facebook

Trending Posts

You cannot copy content of this page