others
नीमा कठायत चंपावत एवं रणजीत सिंह अधिकारी होंगे लोहाघाट में कांग्रेस के प्रत्याशी
- पूर्व अध्यक्ष विजय वर्मा की धर्मपत्नी ममता वर्मा ने भी की दावेदारी
- सोमवार को करेंगी अपना नामांकन।
चंपावत / लोहाघाट । नगर पालिका के चुनाव में विभिन्न सियासी दलों के द्वारा बदलते जा रहे चेहरों एवं दलीय बगावत के कारण चुनाव दिलचस्प होता जा रहा है। हालांकि नाम वापसी के बाद ही स्पष्ट तस्वीर सामने आएगी लेकिन चंपावत और लोहाघाट नगर का चुनाव संघर्षपूर्ण होगा इसके स्पष्ट संकेत मिल रहे हैं । कांग्रेस ने जिला अध्यक्ष पूरन कठायत की धर्मपत्नी नीमा कठायत तथा लोहाघाट में ” ए” श्रेणी के ठेकेदार गिरधर सिंह अधिकारी का नगर की वोटर लिस्ट में नाम न होने के कारण अब उनके बड़े बेटे रणजीत सिंह अधिकारी को अपना प्रत्याशी बनाया है।
क्षेत्रीय विधायक खुशाल सिंह अधिकारी के अनुसार दोनों स्थानों में अंतिम रूप से प्रत्याशी तय किये जा चुके हैं। 45 वर्षीय नीमा कठायत स्नातक है। तथा एक प्रतिष्ठित परिवार की बहू है। इससे पूर्व उन्होंने बिरगुल क्षेत्र से जिला पंचायत का चुनाव लड़ा था। लेकिन मामूली वोटो से वह चुनाव हार गई । उन्हें अपने पति जिला कांग्रेस के अध्यक्ष पूरन कठायत की लोकप्रियता का पूरा लाभ मिलने की उम्मीद है। कांग्रेस के लोहाघाट के 32 वर्षीय रणजीत सिंह अधिकारी सबसे कम उम्र के प्रत्याशी हैं। रुड़की से इंजीनियरिंग डिप्लोमा प्राप्त रंजीत उच्च कोटि के ठेकेदार हैं। तथा राजनीति में वह पहली बार अपना भाग्य दाव पर लगा रहे हैं। उन्हें अपने पिता की साफ सुथरी एवं वेदाक छवि एवं उनकी समाज सेवा पर पूरा भरोसा है। इनकी युवाओं में भी गहरी पैड पर बताई जाती है ।
चंपावत नगर पालिका के निवर्तमान अध्यक्ष एवं भाजपा से जुड़े विजय वर्मा की धर्मपत्नी ममता वर्मा ने अपने पति की कुर्सी पाने के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपनी मजबूत दावेदारी पेश किए जाने से यहां का चुनाव काफी दिलचस्प हो गया है। छत्तीस वर्षीय ममता वर्मा नगर में एक माल का संचालन कर रही है। इन्होंने इंटर तक की शिक्षा प्राप्त की है । वह सोमवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेगी उनके पति विजय वर्मा ने पिछले चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में अध्यक्ष की कुर्सी हासिल की थी , बाद में वह भाजपा में शामिल होकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विश्वस्त साथी बन गए थे। विजय अपने मृत्यु व्यवहार के कारण ही पूर्व में अध्यक्ष की कुर्सी में बैठे थे।
फोटो- नीमा कठायत ,रणजीत सिंह अधिकारी एवं ममता वर्मा।