others
नैनीताल : इयरफोन के कारण जिंदगी खतरे में पड़ गई थी जयश की, ऐसी राह भटका कि गुम हो गया घनघोर जंगल में
नैनीताल। एयर फोन लगाकर गाने की धुन में मस्त एक युवक की जिंदगी नैनीताल में खतरे में पड़ गई। रुद्रपुर से यहां वह अपने दोस्तों के साथ चायना पीक घूमने आया था। गाना सुनने की धुन में वह इतना मस्त हुआ कि अपने साथियों से कहीं आगे निकल जंगल में रास्ता भटक गया। पूरी रात उसने अर्ध बेहोशी की हालत में जंगल में अकेले गुज़ारी।
चायना पीक घूमने गए चार दोस्तों की यात्रा उस समय रोमांच से संकट में बदल गई, जब जयश कार्की वापसी के दौरान रास्ता भटक गया। बताया जा रहा है कि उसने कानों में ईयरफोन लगा रखा था और गाना सुनते हुए चलते-चलते वह अपने साथियों से काफी आगे निकल गया। घना जंगल और सुनसान रास्ता उसकी मंज़िल छीन ले गया। रुद्रपुर निवासी जयश अपने चार दोस्तों के साथ घूमने निकला था।
मंगलवार शाम सूचना मिलने पर रेस्क्यू टीम ने सर्च अभियान शुरू किया और देर रात तक पूरे जंगल की छानबीन की, लेकिन युवक का कोई पता नहीं चल पाया। पूरी रात जयश कार्की घनघोर जंगल में अकेला रहा। बताया जा रहा है कि पानी की तलाश में अंधेरे में भटकते हुए वह ठोकर खाकर गिर पड़ा और अर्धबेहोशी की हालत में पड़ा रहा।
बुधवार सुबह जब सर्च टीम ने फिर से तलाशी अभियान शुरू किया तो जयश कार्की घायल अवस्था में कराहते हुए मिला। रेस्क्यू दल ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों के अनुसार युवक की हालत अब खतरे से बाहर है। स्थानीय प्रशासन और रेस्क्यू दल ने यात्रियों को सलाह देते हुए कहा है कि पर्वतीय और वन क्षेत्रों में सफर के दौरान ईयरफोन का उपयोग न करें, समूह से अलग न हों और सतर्कता बरतना ही सुरक्षित वापसी की कुंजी है।एक लापरवाही ने जिंदगी को खतरे में डाल दिया — गनीमत रही कि समय रहते उसे ढूंढ लिया गया।






