नैनीताल
नैनीताल बैंक: एक सप्ताह तक चलेंगे सामाजिक काम, मेधावी छात्र होंगे सम्मानित
हल्द्वानी। नैनीताल बैंक ने 101वें स्थापना दिवस का आगाज़ आज हल्द्वानी के कालाढूगी रोड़ स्थित शाखा में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर से किया गया। निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण व चिकित्सा शिविर का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया ने किया। उन्होंने बैंक द्वारा किए जा रहे इस सामाजिक काम की सराहना की।
इस अवसर पर नैनीताल बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक उमेश चंद्र रुवाली, अतुल शर्मा, रुचि पंत, सनी मेहरा,शाखा प्रबंधक रेनू शर्मा मौजूद थे। शिविर में 100 से अधिक मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। क्षेत्रीय प्रबंधक उमेश चंद्र रुवाली ने बताया कि इस पूरे सप्ताह बैंक द्वारा सामाजिक कायॅक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इन कार्यक्रमों में वन्यजीवों का अंगीकरण,मेधावी छात्रों का सम्मान, सरकारी विद्यालयों में बच्चों को पुस्तक व बैंग विवरण, रक्तदान शिविर, महिला स्वास्थ्य जागरूकता आदि शामिल हैं।

