उत्तराखण्ड
जेल से दुग्ध संघ की खैर खबर ले रहा मुकेश बोरा, मदद करने वाले दुग्ध संघ के तीन मददगारों पर संघ अब भी मेहरबान
हल्द्वानी। नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ ने अभी तक मुकेश बोरा की मदद करने वाले दुग्ध संघ के तीन कामगारों को नहीं हटाया है। जबकि तीनों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। उन पर मुकेश बोरा को मोबाइल और सिम उपलब्ध कराने के साथ ही पुलिस की गतिविधियों की जानकारी देने का आरोप है। वहीं चर्चा है कि शिकायत करने वाली महिला को दुग्ध संघ से हटाने की कोशिश चल रही है।
मुकेश बोरा अभी भी दुग्ध संघ के अध्यक्ष पद पर काबिज है। जेल में उससे मिलने कई लोग आ रहे हैं। वह जेल से ही दुग्ध संघ के बारे में जानकारी भी जुटा रहा है। बता दें कि पुलिस ने दुग्ध संघ में कामगार के रूप में कार्यरत तीन कर्मियों को मुकेश बोरा की मदद करने के मामले में नामजद किया है। उन पर मोबाइल फोन और सिम उपलब्ध कराने सहित कई आरोप हैं। इसके बाद भी दुग्ध संघ ने अस्थायी रूप से तैनात इन कामगारों को नहीं हटाया है। अधिकारी कोर्ट के फैसला आने की बाद कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं। उधर दुग्ध संघ से जुड़े सूत्र बता रहे हैं कि मुकेश बोरा के करीबी उल्टा शिकायतकर्ता महिला को दुग्ध संघ से हटाने के लिए मौके तलाश रहे हैं। हालांकि अभी मामला गरम है, ऐसे में महिला को अभी हटाया जाता है तो दुग्ध संघ पर कई आरोप लग सकते हैं। इस कारण महिला को अभी नहीं हटाया जा सकता है।
मुकेश बोरा प्रकरण में जिन कर्मियों के नाम सामने आए हैं, वे ठेके पर कार्यरत हैं। दुग्ध संघ में कार्यरत कर्मचारियों को हटाने या उचित कार्रवाई करने का अधिकार जीएम का होता है। यदि कोई आरोप सिद्ध होगा तो जीएम स्तर से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।- संजय कुमार, निदेशक डेयरी विकास विभाग
नैनीताल दुग्ध संघ में ठेके पर कार्यरत जेई और अन्य आरोपित कर्मचारियों पर मुकदमा दर्ज हुआ है। मामले में अगर कोई आरोप सिद्ध होता है तो जीएम स्तर पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। हरीश आर्या, प्रभारी जीएम नैनीताल दुग्ध संघ